Shivani Singh New Bhojpuri Song: शिवानी सिंह के ‘करे लागले राजा जी नौकरिया’ ने मचाया धमाल, पीली साड़ी में तोषी द्विवेदी की खूबसूरती पर फिसला फैंस का दिल
Shivani Singh New Bhojpuri Song: शिवानी सिंह का नया भोजपुरी गाना ‘करे लागले राजा जी नौकरिया’ रिलीज होते ही वायरल हो गया है. तोषी द्विवेदी की अदाएं, शानदार म्यूजिक और दमदार बोल ने फैंस का दिल जीत लिया.
Shivani Singh New Bhojpuri Song Kare Lagale Raja Ji Nokariya: भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में एक बार फिर से धमाका हुआ है. मशहूर गायिका शिवानी सिंह का नया भोजपुरी गाना “करे लागले राजा जी नौकरिया” शनिवार सुबह 06:45 बजे DT Melodies और AS Universal Studios यूट्यूब चैनल पर रिलीज होते ही छा गया है. गाना रिलीज होते ही सोशल मीडिया और यूट्यूब पर तेजी से वायरल हो रहा है. आइए बताते हैं गाने की खासियत और टीम डिटेल्स.
पहले यहां देखें म्यूजिक वीडियो-
चुलबुले अंदाज में तोषी द्विवेदी ने लूटी महफिल
इस गाने में खूबसूरत एक्ट्रेस तोषी द्विवेदी अपने पति की पुलिस में नौकरी लगने की खुशी को बड़े ही चुलबुले और दमदार अंदाज में मनाती नजर आ रही हैं. शिवानी सिंह की सुरीली आवाज में गाए गए बोल आम लोगों से सीधा कनेक्ट करते हैं. गाने में वह कहती हैं कि अब किसी का शाशन नहीं चलने देंगी, क्योंकि उनके पति की नौकरी लग चुकी है और अब वह खुलकर जिंदगी जिएंगी.
वीडियो में तोषी द्विवेदी कभी सफेद तो कभी पीली साड़ी में इतराती हुई और जबरदस्त ठुमके लगाती दिख रही हैं. उनकी अदाएं और एक्सप्रेशंस दर्शकों को खूब पसंद आ रहे हैं. यह गाना खासतौर पर उन महिलाओं से जुड़ता है जिनके पति की नौकरी लग चुकी है और अब उन्हें किसी पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा.
फैंस के रिएक्शन
गाने का म्यूजिक, बीट्स और बोल तीनों ही बेहद मजेदार और एनर्जेटिक हैं. रिलीज के बाद फैंस ने कमेंट सेक्शन में जमकर प्यार लुटाया है. एक यूजर ने लिखा, “गर्दा उड़ा दिए”, तो वहीं कई लोगों ने गाने को सुपरहिट करार दिया. कुछ फैंस ने शिवानी सिंह की आवाज की जमकर तारीफ की, जबकि कई लोग तोषी द्विवेदी की खूबसूरती और डांस मूव्स के दीवाने हो गए.
गाने की टीम
- गायिका: शिवानी सिंह
- फीचरिंग: तोषी द्विवेदी
- गीत: धीरू धड़कन
- संगीत / मास्टरिंग: जानव शर्मा
- निर्देशक: रविकांत यादव
- डिजिटल हेड: विक्की यादव
- DOP: मनीष
- जिम्बल: रंजन
- कोरियोग्राफर: रौनक साह जॉय
- संपादक: प्रकाश यादव
- DI: रोहित सिंह
