Shivani Singh New Bhojpuri Song: नए रोमांटिक सॉन्ग ‘जाड़ में भातार से’ के साथ लौटीं शिवानी सिंह, पीली लहंगा-चोली में अनुराधा यादव ढाएंगी कहर
Shivani Singh New Bhojpuri Song: शिवानी सिंह के नए गाने ‘जाड़ में भातार से’ का पोस्टर रिलीज हो गया है. अनुराधा यादव और संजय के रोमांस से सजा गाना 31 दिसंबर सुबह 7 बजे Wave Music पर रिलीज होगा.
Shivani Singh New Bhojpuri Song Jad Mein Bhatar Se: भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री की लोकप्रिय सिंगर शिवानी सिंह एक बार फिर अपने नए गाने को लेकर सुर्खियों में हैं. उनकी आवाज में रिकॉर्ड किया गया नया भोजपुरी रोमांटिक सॉन्ग ‘जाड़ में भातार से’ का ऑफिशियल पोस्टर रिलीज कर दिया गया है, जिसने सोशल मीडिया पर आते ही फैंस की उत्सुकता बढ़ा दी है.
गाने का ऐलान करते हुए Wave Music ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्टर शेयर किया और कैप्शन में लिखा, “शिवानी सिंह का नया धमाकेदार गाना ‘जाड़ में भातार से’ कल सुबह 31 दिसंबर 2025 को ठीक 7:00 AM बजे रिलीज हो रहा है. साल का अंत एक बड़े धमाके के साथ देखना न भूलें, Wave Music पर”. ऐसे में आइए अब इस आने वाले गाने की खासियत और टीम डिटेल्स बताते हैं.
यहां देखें पोस्टर-
अनुराधा यादव के खूबसूरत एक्सप्रेशंस का चलेगा जादू
रिलीज किए गए पोस्टर में अनुराधा यादव बेहद खूबसूरत पीले रंग की लहंगा-चोली में पोज देती नजर आ रही हैं. वहीं, उनके बगल में सिंगर शिवानी सिंह खड़ी दिखाई दे रही हैं. पोस्टर से ही गाने की रोमांटिक और देसी वाइब का अंदाजा लगाया जा सकता है.
म्यूजिक वीडियो में अनुराधा यादव के साथ एक्टर संजय भी नजर आने वाले हैं. पोस्टर को देखकर साफ लगता है कि इस गाने में अनुराधा यादव अपनी अदाओं और एक्सप्रेशंस से दर्शकों का दिल जीतने वाली हैं. गाने के बोलों से यह भी हिंट मिलता है कि वह अपने ऑन-स्क्रीन पति संजय के साथ काफी रोमांटिक अंदाज में दिखाई देंगी.
गाने की टीम
- सिंगर- शिवानी सिंह
- फीट- अनुराधा यादव और संजय
- लिरिक्स- सूरज सिंह
- म्युजिक- रेल्हन स्टूडियो – प्रकाश सोनी
- निर्देशक- गोविन्द प्रजापति
कुल मिलाकर, ‘जाड़ में भातार से’ साल के आखिरी दिन रिलीज़ होने वाला एक फुल-ऑन एंटरटेनिंग और रोमांटिक भोजपुरी गाना होने वाला है, जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
