Shilpi Raj New Bhojpuri Song: शिल्पी राज का नया गाना ‘रुसल पियवा’ रिलीज, नाराज पति को ग्लैमरस अंदाज में मनाते दिखीं पलक क्वीन, अदाएं देख फैंस हुए दीवाने

Shilpi Raj New Bhojpuri Song: शिल्पी राज का नया भोजपुरी सॉन्ग ‘रुसल पियवा’ रिलीज हो चूका है. म्यूजिक वीडियो में एक्ट्रेस पलक क्वीन की शानदार केमिस्ट्री, शिल्पी की जबरदस्त आवाज और धमाकेदार बीट्स ने गाने को अब वायरल बना दिया है. पूरी टीम जानें.

By Sheetal Choubey | December 10, 2025 7:25 PM

Shilpi Raj New Bhojpuri Song: भोजपुरी म्यूजिक की पॉपुलर सिंगर शिल्पी राज फिर एक बार अपने नए रोमांटिक सॉन्ग ‘रुसल पियवा’ के साथ चर्चा में हैं. अपनी दमदार आवाज और दिल छू लेने वाली स्टाइल के लिए मशहूर शिल्पी इस गाने में भी कमाल करती दिख रही हैं. वहीं वीडियो में नजर आने वाली पलक क्वीन की शानदार केमिस्ट्री, ग्लैमरस अंदाज और डांस मूव्स गाने को और दिलकश बना रहे हैं. रिलीज के साथ ही यह ट्रैक दर्शकों के बीच तेजी से वायरल हो रहा है. ऐसे में अब आइए इसकी खासियत और टीम की डिटेल्स पर एक नजर डालते हैं.

‘रुसल पियवा’ गाने की खासियत

‘रुसल पियवा’ एक फुल-ऑन रोमांटिक और फनफुल ट्रैक है. इसमें पलक क्वीन अपने नाराज पति से शिकायत करती दिखती हैं कि वह खुद को सजाकर-संवारकर तैयार हो रही हैं, लेकिन उनके पति हैं कि मानने का नाम ही नहीं ले रहे.

शिल्पी राज की आवाज, पलक की एक्टिंग, म्यूजिक बीट्स और मजेदार वीडियो- सब मिलकर इसे एक परफेक्ट वाइफ-वर्सेस-मूड-ऑफ-हसबैंड वाला रिलेटेबल गाना बनाते हैं.

फैंस भी अब इस गाने पर खूब प्यार लुटा रहे हैं. कमेंट सेक्शन में फायर और हार्ट की बौछार कर रहे हैं.

गाने की पूरी टीम

  • गायिका: शिल्पी राज
  • गीतकार: कृष्णा बेदर्दी
  • संगीत: आर्य शर्मा
  • फीचर्ड आर्टिस्ट: पलक क्वीन
  • वीडियो निर्देशक: संदीप राज
  • प्रोजेक्ट हेड: मनीष माही
  • योगदान: बड़ा बाबू, अशोक गोप
  • एडिटर: तुलसी राज

शिल्पी राज के पिछले हिट गाने

हाल ही में शिल्पी राज ने अंकुश राजा के साथ ‘हमार दुलहनिया’ गाना रिलीज किया था. यह ट्रैक रिलीज होते ही इंटरनेट पर छा गया और इंस्टाग्राम पर नंबर-1 ट्रेंड भी किया. गाने में अंकुश राजा और एक्ट्रेस गौरी सुब्बा की केमिस्ट्री ने दर्शकों का दिल जीत लिया, जबकि शिल्पी की मधुर आवाज ने इसे और खास बना दिया.

यह भी पढ़ें- Shilpi Raj New Bhojpuri Song: शिल्पी राज का नया गाना ‘साड़ी बलमु’ हुआ वायरल, दो एक्ट्रेस का ग्लैमरस अंदाज और धमाकेदार डांस ने जीता दिल