Shilpi Raj New Bhojpuri Song: शिल्पी राज का तड़कता-भड़कता गाना ‘जार लेब जवानी’ रिलीज, प्रियंका सिंह ने लगाया डांस और ग्लैमर का तड़का

Shilpi Raj New Bhojpuri Song: शिल्पी राज का नया भोजपुरी गाना ‘जार लेब जवानी’ रिलीज होते ही वायरल हो गया है. जानिए गाने की कास्ट, खासियत और शुरुआती व्यूज की पूरी डिटेल.

By Sheetal Choubey | December 27, 2025 5:40 PM

Shilpi Raj New Bhojpuri Song Jaar Leb Jawani: भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री की मशहूर सिंगर शिल्पी राज का नया भोजपुरी गाना ‘जार लेब जवानी’ रिलीज होते ही दर्शकों के बीच छा गया है. यह एनर्जी से भरपूर और तड़कता-भड़कता गाना शनिवार शाम 5 बजे रिलीज किया गया, जिसने कुछ ही मिनटों में 1.5 हजार से ज्यादा व्यूज़ बटोर लिए.

इस गाने में शिल्पी राज के साथ अतुल ठाकुर और अंकित अग्रवाल ने भी अपनी आवाज दी है. गाने के कैची बोल और धमाकेदार म्यूजिक सुनते ही झूमने का मन करने लगता है. ऐसे में अगर आपने इस गाने को अबतक नहीं सुना, तो आइए इसकी खासियत और बाकी डिटेल्स बताते हैं.

यहां देखें गाने का म्यूजिक वीडियो-

प्रियंका सिंह राजपूत ने लगाया डांस और ग्लैमर का तड़का

गाने के म्यूजिक वीडियो में प्रियंका सिंह राजपूत अपने ऑन-स्क्रीन पति अंकित अग्रवाल के साथ डांस और ग्लैमर का तड़का लगाती नजर आ रही हैं. दोनों के बीच भरपूर रोमांस देखने को मिलता है, जो दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है. शानदार डांस मूव्स और एक्सप्रेशंस वीडियो को और भी एंटरटेनिंग बनाते हैं.

गाने की पूरी टीम

‘जार लेब जवानी’ के बोल नागेन्द्र निगम ने लिखे हैं, जबकि इसका म्यूजिक राहुल रॉकी ने दिया है. वीडियो का निर्देशन सतीश राय ने किया है. यह गाना वेव म्यूजिक के बैनर तले रिलीज़ हुआ है और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

शिल्पी राज का एक और धमाका

शिल्पी राज और खेसारी लाल यादव का नया भोजपुरी गाना ‘गरम कर’ हाल ही में रिलीज़ हुआ है, जिसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. गाने के म्यूजिक वीडियो में हिट मशीन खेसारी लाल यादव के साथ रानी जी नजर आ रही हैं. यह एक रोमांटिक सॉन्ग है, जिसमें दोनों के बीच जबरदस्त केमिस्ट्री और भरपूर रोमांस देखने को मिलता है.

यह भी पढ़ें- Shilpi Raj New Bhojpuri Song: शिल्पी राज का इमोशनल भोजपुरी गाना ‘रेलिया’ रिलीज, पति की याद में तड़पती दिखीं तान्या शर्मा