Shilpi Raj New Bhojpuri Song: रोमांस से भरा शिल्पी राज का नया सॉन्ग ‘आरा कॉलेजिया’ रिलीज, रोमांटिक वाइब ने लुभाया, अनीशा पांडे के एक्सप्रेशन ने लूटा दिल

Shilpi Raj New Bhojpuri Song: भोजपुरी सिंगर शिल्पी राज अपना नया गाना लेकर एक बार फिर दर्शकों के सामने आ गई. उनके नये सॉन्ग का नाम 'आरा कॉलेजिया' जो आज रिलीज हो गया. गाने में अनीशा पांडे का दिलकश अंदाज दिख रहा है.

By Divya Keshri | December 9, 2025 11:58 AM

Shilpi Raj New Bhojpuri Song: भोजपुरी इंडस्ट्री की चहेती सिंगर शिल्पी राज की आवाज भोजपुरी गानों में जान डाल देती है. भोजपुरी की दुनिया में वह एक पॉपुलर सिंगर है और उन्होंने खेसारी लाल यादव, अंकुश राजा, आम्रपाली दुबे, पवन सिंह रानी चटर्जी के लिए गा चुकी हैं. लगभग हर दिन उनका कोई ना कोई सॉन्ग रिलीज होता है, जो सोशल मीडिया पर धूम मचा देता है. अब उनका नया गाना ‘आरा कॉलेजिया’ रिलीज हो गया है. वीडियो में अनीशा पांडे और राजा धमाकेदार डांस कर रहे हैं.

शिल्पी राजा के नये गाने का वीडियो आपने देखा क्या?

शिल्पी राज का न्यू सॉन्ग ‘आरा कॉलेजिया’ को सोनू संगम ने लिखा है. गाने का संगीत श्याम सुंदर ने दिया है और एल्बम का नाम आरा कॉलेजिया है. वीडियो पंकज सोनी ने बवाया है और मेकअप विजय कुमार बिक्कू ने किया है. सॉन्ग में अनीशा पांडे और राजा जो जबरदस्त डांस कर रहे हैं, उसे मोनू श्रीवास्तव ने कोरियोग्राफ किया है. प्रशांत सिंह एडटिर है और प्रोड्यूसर मनोज मिश्रा है. गाना आदिशक्ति फिल्म्स के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है.

कॉलेज लव स्टोरी टाइप है ये गाना

गाने में एक्टर राजा, अनीषा की तारीफ करता है जो आरा कॉलेज में पढ़ती है. वह उसके स्टाइल, खूबसूरती की दिल खोलकर तारीफ करता है. लड़की के नखरे, फैशन और हर चीज के प्रति वह लड़का खींचा चला जाता है. वह उसकी एक झलक के लिए बेताब होता है. ये एक कॉलेज लव स्टोरी टाइप सॉन्ग है, जिसमें एक कॉलेज गर्ल और उसके बॉयफ्रेंड के बीच केमिस्ट्री को दिखाया गया है. ये एक मस्ती भरा सॉन्ग है.

इस गाने की भी हुई खूब चर्चा

पल्लवी और तोशी स्टारर भोजपुरी सॉन्ग ‘साड़ी बलमु’ हिट हुआ है. गाने को शिल्पी राज ने गाया है और इसमें दो हसीनाएं दिखी है. गाना आशुतोष तिवारी, म्यूजिक श्याम सुंदर और कानू मुखर्जी, विष्णु कुमार कोरियोग्राफर है.

यह भी पढ़ेंBhojpuri Song: शिल्पी राज का नया सॉन्ग वायरल, ‘मेहर के नखरा’ में पति-पत्नी की नोकझोंक ने जीता दिल