Karwa Chauth Bhojpuri Geet: शिल्पी राज के ‘चांद और पिया’ गीत ने करवाचौथ पर बिखेरा जादू, 25 मिलियन पार पहुंचा व्यूज
Karwa Chauth Bhojpuri Geet: करवाचौथ के आते ही अब भोजपुरी गीत भी सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे है. साल 2020 में गाया हुआ शिल्पी राज का 'चांद और पिया' इस करवाचौथ को और शानदार बना रहा है. 5 साल पुराने इस गाने ने आज भी महिलाओं के बीच अपना जादू बिखेरा है.
Karwa Chauth Bhojpuri Geet: करवाचौथ का त्योहार आने में अब ज्यादा दिन नहीं बचे है. इस साल 10 अक्टूबर 2025 को यह त्योहार मनाया जाएगा, जिसमें पत्नी अपने सुहाग की रक्षा के लिए यह निर्जला व्रत करती है. इसी बीच भोजपुरी संगीत जगत में सुहागिनों के लिए एक से बढ़कर ऐसे गीत रिलीज हुए है, जिसे सुन कर सभी महिलाएं अपने पति के साथ खुद को सोचने लगती है. हालांकि भोजपुरी सिंगर शिल्पी राज का एक पुराना गीत यूट्यूब पर खूब देखा और सुना जा रहा है, जिसका नाम चांद और पिया है.
2.5 करोड़ बटोर लिए व्यूज
यह गाना साल 2020 में वीआर म्यूजिक यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया था, जिसे अब तक 2.5 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस गाने को शिल्पी राज ने अपनी मधुर आवाज में गाया है और इसमें एक्ट्रेस रानी अपने अभिनय से चार चांद लगा रही है. गाने के बोल अर्जुन अजनबी ने लिखे है और उसका शानदार म्यूजिक आर्या शर्मा ने दिया है. जब से यह गाना रिलीज हुआ है, हर साल करवाचौथ के मौके पर धमाल मचाने लगता है. साथ ही महिलाएं इस गाने पर अपने पति के साथ जमकर रील्स बनाने लगती है.
करवाचौथ पर हुआ वायरल
गाने में रानी सोलह श्रृंगार कर महिलाओं से मिलती है और उनके साथ पूजा की तैयारी करती है. सभी महिलाएं बहुत खुश होती है और अपने पति को याद करती है. सबसे ज्यादा खुश वो इस बात से होती है कि उन्हें चांद और पिया एक साथ देखने को मौका मिलेगा. उनके हर एक बोल में पति के लिए प्यार और आस्था दिखती है. अगर आप भी करवाचौथ के लिए किसी परफेक्ट गाने को सुनना चाहते है, तो ये गाना आपको जरूर सुनना चाहिए.
ये भी पढ़ें: Karwa Chauth Bhojpuri Geet: चांद से भी प्यारे पति के लिए अनु दुबे ने गाया ‘करवाचौथ गीत’, यूट्यूब पर मचा रहा धमाल
ये भी पढ़ें: Karwa Chauth Bhojpuri Song: कल्पना पटवारी की आवाज ने त्योहार को बनाया खास, महिलाओं के बीच छाया ‘आज करवाचौथ है’ गीत
