Bhojpuri Song: शिल्पी राज-गुंजन सिंह का ‘शेर हियौ मगहिया के’ हुआ रिलीज, सिल्वर लहंगे में त्रिशाकर मधु ने लूटी महफिल

Bhojpuri Song: भोजपुरी सिंगर शिल्पी राज और गुंजन सिंह का नया गाना ‘शेर हियौ मगहिया के’ केएन म्यूजिक हब पर रिलीज हो गया है. दमदार आवाज, देसी मगही अंदाज और त्रिशाकर मधु का कातिलाना लुक गाने को खास बना रहा है. रिलीज के साथ ही यह गाना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Bhojpuri Song: भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में एक बार फिर नया धमाका देखने को मिला है. मशहूर सिंगर शिल्पी राज और गुंजन सिंह का नया भोजपुरी गाना ‘शेर हियौ मगहिया के’ आज 20 जनवरी को केएन म्यूजिक हब के यूट्यूब चैनल पर रिलीज कर दिया गया है. रिलीज होते ही यह गाना दर्शकों के बीच तेजी से चर्चा में आ गया है और सोशल मीडिया पर भी खूब सुर्खियां बटोर रहा है. इस गाने में शिल्पी राज की सुरीली आवाज और गुंजन सिंह के दमदार अंदाज ने मिलकर ऐसा माहौल बनाया है, जो सीधे दिल तक पहुंचता है. गाना सुनते ही देसीपन और मगही रंग का अहसास होने लगता है.

म्यूजिक वीडियो में भोजपुरी एक्ट्रेस त्रिशाकर मधु अपने कातिलाना अंदाज से सबका ध्यान खींच रही हैं. सिल्वर रंग के लहंगे में त्रिशाकर बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. उनके एक्सप्रेशन, डांस मूव्स और कॉन्फिडेंस गाने की जान बन गए हैं. वहीं गुंजन सिंह ब्लैक कुर्ते में देसी स्वैग के साथ नजर आते हैं. दोनों की केमिस्ट्री वीडियो को और भी दिलचस्प बना देती है. वीडियो में त्रिशाकर मधु एक आर्केस्ट्रा डांसर के रोल में दिखाई देती हैं, जबकि गुंजन सिंह उनके साथ गाते और परफॉर्म करते नजर आते हैं. दोनों के बीच हल्की नोक-झोंक, मजेदार डायलॉग्स और देसी तड़का दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है.

‘शेर हियौ मगहिया के’ के बोल राहुल पांडे ने लिखे हैं, जो सीधे मगही मिजाज को दर्शाते हैं. इसका म्यूजिक रौशन सिंह ने तैयार किया है, जो गाने को और ज्यादा एनर्जेटिक बनाता है. गाना रिलीज होते ही फैंस का जबरदस्त रिएक्शन देखने को मिल रहा है. कमेंट सेक्शन में लोग गुंजन सिंह और शिल्पी राज की जमकर तारीफ कर रहे हैं. कोई इसे सुपरहिट बता रहा है तो कोई कह रहा है कि यह मगही गाना धूम मचा देगा. कई यूजर्स ने इसे बार-बार सुनने की बात लिखी है और कुछ ने इस पर रील्स बनाने की भी अपील की है.

ये भी पढ़ें: Bhojpuri Song: शिवानी सिंह के ‘साड़ी काला काला’ में प्रिया सिन्हा की अदाओं ने मचाया तहलका, इंटरनेट पर हुआ वायरल

ये भी पढ़ें: Bhojpuri Song: ‘जियल हराम भईल बा’ गाने में क्वीन शालिनी की सादगी पर फिदा हुए अरविंद अकेला कल्लू, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें: Bhojpuri Song: 30 मिलियन पार पहुंचा व्यूज, माही श्रीवास्तव के ग्लैमरस अंदाज ने लूटी महफिल, यूट्यूब पर छाया ‘मेहरी के नखरा’

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Shreya Sharma

मैं श्रेया शर्मा, पिछले 11 महीनों से प्रभात खबर डिजिटल में एंटरटेनमेंट बीट पर काम कर रही हूँ. टीवी, ओटीटी, फिल्मों, भोजपुरी और सेलिब्रिटी खबरों को कवर करती हूँ. ट्रेंडिंग विषयों को आसान भाषा में रोचक और भरोसेमंद अंदाज में पाठकों तक पहुंचाना मेरा उद्देश्य है.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >