Diwali Special Bhojpuri Song: दिवाली से पहले समर सिंह के नए गाने ने बिखेरा जलवा, फैंस के बीच बवाल मचा रहा ‘धन लेके’

Diwali Special Bhojpuri Song: दिवाली का त्योहार आने में अब कुछ ही दिन बचे है और पूरे देश में दिवाली की धूम देखने को मिल रही है. इस बीच भोजपुरी सुपरस्टार समर सिंह ने अपना नया दिवाली स्पेशल गाना यूट्यूब पर रिलीज कर दिया है, जो रिलीज होते ही दर्शकों के बीच छा गया है.

By Shreya Sharma | October 14, 2025 11:09 AM

Diwali Special Bhojpuri Song: भोजपुरी सिंगर और एक्टर समर सिंह ने इस दिवाली अपने फैंस को जबरदस्त तोहफा दिया है. उनका नया गाना ‘धन लेके’ ने रिलीज होते ही यूट्यूब और फैंस के बीच धमाल मचा दिया है. यह गाना पूरी तरह देसी अंदाज में तैयार किया गया है, जो सुनने वालों को झूमने पर मजबूर कर देता है. ‘टिकुलिया पे’, ‘साड़ी झमकुआ’ और ‘साया में सजनवा’ जैसे सुपरहिट गाने दे चुके समर सिंह का यह नया गाना 13 अक्टूबर को मेकर्स के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर रिलीज किया गया.

गाने में दिखा देसी अंदाज

मेकर्स ने पोस्ट के साथ लिखा, “इस बार दिवाली पार्टी धन से नहीं, धुन से होगी!” इसके बाद यह गाना रिलीज के कुछ ही घंटों में सोशल मीडिया पर धूम मचाने लगा है. ‘धन लेके’ गाने को समर सिंह और शिल्पी राज ने अपनी सुरीली आवाज में गाया है. गीत के बोल छोटू यादव ने लिखे हैं और संगीत रौशन सिंह ने दिया है. गाना VYRL Bhojpuri के बैनर तले रिलीज हुआ है और अब यह यूट्यूब और सभी डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है. इस गाने में दिवाली का जोश, देसी ठाठ और भोजपुरी अंदाज का मजा देखने को मिलता है.

फैंस के बीच गाना हुआ वायरल

भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री के समर सिंह के गाने सीधे दिल से जुड़ते हैं. उनकी खासियत है कि वह अपने गानों में गांव, मिट्टी और लोक संस्कृति की झलक दिखाते हैं. यही वजह है कि चाहे गांव हो या शहर, उनके गानों पर लोग थिरकते नजर आते हैं. फैंस सोशल मीडिया पर इस गाने पर रील्स बना रहे हैं और कॉमेंट सेक्शन में समर सिंह और शिल्पी राज की जमकर तारीफ कर रहे हैं. बता दें, हाल ही में उनकी भोजपुरी फिल्म ‘तेरा मेरा टशन’ रिलीज हुई थी, जिसमें उनके एक्शन और देसी स्टाइल को दर्शकों ने खूब पसंद किया.

ये भी पढ़ें: Chhath Special Geet: महापर्व छठ से पहले फिर गूंजा पवन सिंह और सोनू निगम का ‘चला भौजी हाली हाली’, 65 मिलियन पार पहुंचा व्यूज