Rise and Fall: ‘राजाजी के दिलवा’ पर पवन सिंह और आकृति नेगी का जबरदस्त परफॉर्मेंस, क्लिप बना इंटरनेट सेंसेशन

Rise and Fall: रियलिटी शो राइज एंड फॉल इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. हाल ही में भोजपुरी स्टार पवन सिंह और आकृति नेगी का डांस वीडियो वायरल हुआ, जहां पवन ने आकृति के साथ शानदार डांस किया. वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.

By Divya Keshri | September 15, 2025 7:38 AM

Rise and Fall: रियलिटी शो राइज एंड फॉल इन दिनों सोशल मीडिया पर सुर्खियों में छाया हुआ है. यह शो 6 सितंबर 2025 से शुरु हुआ है, जिसका एपिसोड अमेजन एमएक्स प्लेयर पर 42 दिनों तक हर दिन मुफ्त स्ट्रीमिंग के साथ उपलब्ध है. शो में भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह प्रतियोगी के रूप में दिख रहे हैं. आकृति नेगी के साथ पावर स्टार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में पवन और आकृति साथ में डांस करते दिख रहे हैं. दरअसल, बातचीत में एक्टर ने आकृति की दिल खोलकर तारीफ की. इस दौरान होस्ट अशनीर ग्रोवर ने उनसे पूछा कि क्या वह आकृति के साथ डांस करना चाहेंगे. इसपर एक्टर तुरंत हामी भर दी और अपने मशहूर गानों में से एक हिट ट्रैक गाकर आकृति को डेडिकेट कर दिया.

पवन सिंह और आकृति नेगी के डांस परफॉर्मेंस ने घरवालों को झूमने पर मजबूर कर दिया. आकृति और पवन सिंह ने स्टेज पर सॉन्ग ‘राजाजी के दिलवा’ धमाकेदार डांस किया. दोनों की केमिस्ट्री, ने बाकी कंटेस्टेंट्स को झूमने पर मजबूर कर दिया, बल्कि दर्शकों को भी स्क्रीन से जोड़े रखा. उनके डांस का वीडियो एमएक्स प्लेयर ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.

यह भी पढ़ेंAamrapali Dubey: क्या सचमुच पवन सिंह से डरती हैं आम्रपाली दुबे? एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी, कहा- जो उन्हें बुरा कहता है तो वह उन्हें जानता नहीं