Bhojpuri Film: संयुक्त परिवार के झूठे रिश्तों के बीच अकेली हुई रिचा दीक्षित, रिलीज हुई समाज पर बनी नई फिल्म ‘परछावन’ का ट्रेलर
Bhojpuri Film: भोजपुरी एक्ट्रेस रिचा दीक्षित एक बार फिर आप सभी के सामने एक सामाजिक फिल्म लेकर आ गई है. हाल ही में उनकी नई फिल्म 'परछावन' का ट्रेलर यूट्यूब पर रिलीज हुआ है, जो दर्शकों को बहुत प्रभावित कर रहा है.
Bhojpuri Film: भोजपुरी सिनेमा में एक बार फिर रिश्तों और इमोशन्स से भरी फिल्म ‘परछावन’ आ गई है. इस फिल्म का ट्रेलर आज यानी 6 अक्टूबर को रिलीज हुआ है, जो आते ही यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है. कुछ ही घंटों में इसे हजारों व्यूज मिल चुके हैं और लोग इसकी इमोशनल कहानी की तारीफ कर रहे हैं. एक्ट्रेस रिचा दीक्षित की इस फिल्म में रितेश उपाध्याय, मनोज टाइगर, श्रद्धा नवल, विनोद मिश्रा और श्वेता वर्मा जैसे कलाकार भी मुख्य कलाकारों के रूप में नजर आ रहे है.
बड़े परिवार का सपना देखती है रिचा
ट्रेलर की शुरुआत एक मासूम लड़की से होती है, जो बचपन से एक बड़े परिवार में रहने का सपना देखती है. उसे लगता है कि जहां रिश्ते ज्यादा होंगे, वहीं सच्ची खुशियां होंगी. उसकी दोस्त उसे चिढ़ाती हैं कि उसके खुद के रिश्तेदार बहुत कम हैं, इसलिए वो हमेशा ‘रिश्तों से भरे घर’ का सपना देखती है. जब उसकी शादी होती है, तो वो बहुत खुश होती है कि उसे वही ससुराल मिलने जा रहा है, जिसमें सास-ससुर, जेठ-जेठानी, देवर-देवरानी सब एक ही साथ रहते है. लेकिन जब वो शादी के बाद अपने नए घर पहुंचती है, तो उसके सारे सपने टूट जाते हैं.
झूठ के बीच फंसी रिचा
जिस घर को वो प्यार और अपनापन से भरा हुआ समझ रही थी, वहां हर रिश्ता टूट चुका होता है. घर में झगड़े, दूरियां और झूठ फैला हुआ है. वो लड़की इन रिश्तों को जोड़ने की पूरी कोशिश करती है, लेकिन उसे बार-बार चोट मिलती है. धीरे-धीरे उसका भरोसा टूटने लगता है और वो सोचती है कि क्या सच में रिश्ते सिर्फ दिखावे के लिए होते हैं? ट्रेलर के आखिर में वो सबकुछ छोड़कर कहीं चली जाती है. यह सिर्फ एक कहानी नहीं, बल्कि समाज के हर घर की कहानी है, जो दर्शकों को पसंद आ रही है.
ये भी पढ़ें: Bhojpuri: ‘आपका दिल बहुत बड़ा है’, पवन सिंह की भेजी हुई ब्रांड न्यू कार में दिखा अंजना सिंह का जलवा, देखें VIDEO
