Bhojpuri Film: रिश्तों की सच्चाई और लालच को दिखाती है रानी चटर्जी की नई फिल्म ‘हम हई जेठानी’, ट्रेलर देख भावुक हो रहे दर्शक
Bhojpuri Film: भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी इन दिनों खूब सुर्खियों में है. हाल ही में उनकी आने वाली फिल्म 'हम हई जेठानी' का ट्रेलर रिलीज हुआ है. यह फिल्म परिवार और रिश्तों के बीच संपत्ति की लालच को दिखाया गया है, जिसने हर दर्शकों को भावुक कर दिया है.
Bhojpuri Film: भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चैटर्जी इन दिनों खूब सुर्खियों में है. हाल ही में उनकी नई फिल्म ‘हम हई जेठानी’ का ट्रेलर बी4यू भोजपुरी यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया है, जिसमें वह घर की सबसे बड़ी बहू के किरदार में नजर आती है. अनिल नैनन की ओर से निर्देशित इस फिल्म का निर्माण संदीप सिंह और नीलाभ तिवारी ने किया है. यह फिल्म परिवार और रिश्तों के बीच के प्यार और नफरत को दिखाती है. फिल्म में रानी चटर्जी अपने देवर और देवरानी को बहुत मानती है और उनके लिए कुछ भी कर सकती है. रानी का यह किरदार दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है.
फिल्म की कहानी
ट्रेलर की शुरुआत में रानी का परिवार बहुत खुशी से रहता है. रानी के दोनों देवर और देवरानी उन्हें बहुत प्यार दिखाते है और उनकी सेवा भी करते है. खुद के बच्चे नहीं होने के कारण रानी अपने देवर के बच्चों को अपने बच्चों की तरह रखती है और खूब प्यार लुटाती है. लेकिन रानी को यह पता नहीं रहता है कि उनके देवर देवरानी उन्हें सच में प्यार नहीं करते है, बल्कि उनकी संपत्ति लेने के लिए आगे पीछे करते है. लेकिन जब रानी मां बनने वाली होती है तो अपने भतीजे को खुद के साथ रहने के लिए बुलाती है. इसके बाद उसे अपने घर वालों की असलियत का पता चलता है.
फिल्म की स्टारकास्ट
ट्रेलर की शुरुआत भले ही बहुत खुशियों से हुई हो, लेकिन बाद में यह सभी दर्शकों को भावुक कर रहा है. ट्रेलर देखने के बाद एक यूजर ने लिखा, ‘हर परिवार में सभी संपत्ति के लालची होते है.’ वही दूसरे यूजर ने लिखा, ‘रानी जी, आपकी फिल्म रिश्तों की सच्चाई दिखाती है. ऐसी फिल्में आती रहें.’ बता दें, फिल्म में रानी के अलावा सोनाली मिश्रा, अयाज खान, प्रेम डूबे, खुशी झा, गोलू तिवारी, रितेश उपाध्याय, रागिनी यादव, प्रकाश जैस, हर्ष राज, आदर्श गोयल और लोटा तिवारी जैसे कलाकार शामिल है.
ये भी पढ़ें: Bhojpuri Song: ‘पिया पगलेट’ नए गाने में माही श्रीवास्तव का छलका दर्द, पति की याद में भावुक हुई एक्ट्रेस
ये भी पढ़ें: Bhojpuri Film: यूट्यूब पर रिलीज हुई नीलम गिरी की नई फिल्म ‘टुनटुन’, इंसान और जानवर के बीच दिखा प्यार और इमोशन का संगम
