Pradeep Pandey Devghar Jaib Sali Sanghe: सावन में प्रदीप पांडे का नया गाना ‘देवघर जाईब साली संघे’ वायरल, गाना सुन झूम उठेंगे कांवड़ यात्री
Pradeep Pandey Devghar Jaib Sali Sanghe: भोजपुरी स्टार प्रदीप पांडे का नया गाना ‘देवघर जाईब साली संघे’ रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. सॉन्ग में प्रदीप के साथ एक्ट्रेस चांदनी सिंह नजर आ रही है. सावन में ये गाना खूब वायरल हो रहा है.
Pradeep Pandey Devghar Jaib Sali Sanghe: सावन का महीना शिवभक्तों के लिए बेहद खास होता है. इस पावन अवसर पर हर साल की तरह इस बार भी भोजपुरी इंडस्ट्री के कई स्टार्स ने भोलेनाथ की महिमा का गुणगान करते हुए नए-नए भक्ति गीत लेकर आते हैं. मंदिरों, सड़कों और सोशल मीडिया पर इन भजनों की गूंज सुनाई दे रही है, जो माहौल को पूरी तरह शिवमय बना रही है. इस बीच भोजपुरी स्टार प्रदीप पांडे ने अपना नया गाना ‘देवघर जाईब साली संघे’ रिलीज कर दिया है.
प्रदीप पांडे का नया गाना ‘देवघर जाईब साली संघे’ वायरल
‘देवघर जाईब साली संघे’ सॉन्ग 25 जुलाई को यूट्यूब चैनल देसीधुन्स पर लॉन्च किया गया है. सॉन्ग पर अबतक 96,978 व्यूज आ गए है और ये नंबर्स तेजी से बढ़ रहे हैं. गाने में प्रदीप पांडे के साथ चांदनी सिंह नजर आ रही है. इसके लिरिक्स सुमित सिंह चंद्रवंशी ने लिखा है और म्यूजिक आर्या शर्मा ने दिया है. इसके कंपोजर छोटू भारद्वाज है और कोरियोग्राफर राजा बाबू है. इसे प्रदीप और शिल्पी राज ने मिलकर गाया है.
यूजर्स बोले- धमाल सुपरहिट गाना
प्रदीप पांडे के गाने पर यूजर्स कमेंट्स कर रहे हैं. एक मीडिय यूजर ने लिखा, बहुत सन्दर है सॉन्ग चिंटू भैया जी. एक यूजर ने लिखा, धमाल सुपरहिट गाना. एक यूजर ने लिखा, बहुत ही अच्छा गाना है भैया. एक यूजर ने लिखा, बोल बम के गाने लाने के लिए आपको थैंक्यू भैया. एक यूजर ने लिखा, गाना और वीडियो एकदम सुपरहिट है. एक अन्य यूजर ने लिखा, चांदनी मैम आप प्रदीप भैया के साथ बहुत अच्छी लग रही है. आप दोनों की जोड़ी कमाल की है. एक यूजर ने लिखा, ऐसे ही जल्दी-जल्दी आप गाना रिलीज करते रहिए.
