Pawan Singh Piyar Farak Wali: 6.9 करोड़ पार पहुंचा ‘पियर फराक वाली’, पवन सिंह और निकिता की केमिस्ट्री ने फैंस को बनाया दीवाना

Pawan Singh Piyar Farak Wali: पवन सिंह का हिट गाना ‘पियर फराक वाली’ एक बार फिर सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. शादी की सेटिंग, निकिता भारद्वाज संग मजेदार कैमिस्ट्री और धमाकेदार बीट्स इस गाने को हर फंक्शन का फेवरेट बना देते हैं.

By Shreya Sharma | December 9, 2025 3:45 PM

Pawan Singh Piyar Farak Wali: भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह बीते दिनों से खूब सुर्खियों में है. हाल ही में सलमान खान के शो ‘बिग बॉस 19’ के ग्रैंड फिनाले में उन्हें गेस्ट के रूप में देखा गया. इसके बाद भारती सिंह के पॉपुलर शो ‘लाफ्टर शेफ्स सीजन 3’ में वह जल्द नजर आने वाले है. हाल ही में रिलीज इसके प्रोमो ने फैंस को बहुत उत्साहित कर दिया है. इसी बीच पवन सिंह का एक पुराना और मजेदार गाना ‘पियर फराक वाली’ एक बार फिर सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है.

गाने की कहानी

गाने की शुरुआत एक शादी से होती है, जहां पवन सिंह बाराती बनकर जाते है और वहां पहुंचते ही उन्हें एक लड़की यानी एक्ट्रेस निकिता भारद्वाज पसंद आती है, जो साइड में सेल्फी ले रही होती है. तब ही पवन सिंह वहां जाकर उसके साथ सेल्फी लेने लगते हैं. फिर निकिता वहां से चली जाती है और पवन सिंह उसके पीछे-पीछे जाते है. निकिता ने पीले रंग का सूट पहना हुआ है, जिसके बाद पवन सिंह गाना शुरू करते है. गाने का म्यूजिक और उसके हर लाइन में फैंस डूब जाते है और नाचने को मजबूर हो जाते है. यह गाना हर शादी-ब्याह और पार्टी में बजने लगा है, जिससे पवन सिंह और इस गाने की लोकप्रियता साफ झलकती है.

गाने के व्यूज और टीम

करीब 2 साल पहले एमएमबी हिट्स यूट्यूब चैनल पर रिलीज इस गाने को खबर लिखे जाने तक 6.9 करोड़ से ज्यादा बार सुना जा चुका है. गाने को पवन सिंह और अनुपमा यादव ने अपने आवाज में गाया है. वहीं एक्ट्रेस निकिता भारद्वाज की एक्टिंग और डांस ने फैंस को दीवाना बना दिया है. गाने के बोल आशुतोष तिवारी ने लिखे है और इसका धुन प्रियांशु सिंह ने तैयार किया है. इतने साल बाद भी दर्शकों के बीच इस गाने का क्रेज खत्म नहीं हुआ है.

ये भी पढ़ें: Bhojpuri Song: सोशल मीडिया पर फिर छाया पवन सिंह का ‘जवार हो या जिला’, एक लड़की संग पावर स्टार ने किया जबरदस्त डांस

ये भी पढ़ें: Khushi Kakkar Bhojpuri Song: खुशी कक्कड़ का नया गाना ‘छोटी रे छोटी’ रिलीज, प्रीति तिवारी का पति संग रोमांस और डांस हुआ वायरल

ये भी पढ़ें: Bhojpuri song: गोल्डी यादव और माही श्रीवास्तव की जोड़ी ने फिर मचाया धमाल, यूट्यूब पर रिलीज हुआ धमाकेदार गाना ‘रोटी छोटी हो गया’