Pawan Singh: विवादों के बीच भोजपुरी स्टार पवन सिंह की ‘राइज एंड फॉल’ में धांसू एंट्री, इन कंटेस्टेंट्स से भिड़ते शो में मचाएंगे धमाल

Pawan Singh: भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह की धमाकेदार एंट्री से *'राइज एंड फॉल'* में बढ़ेगा एंटरटेनमेंट. जानें शो का कॉन्सेप्ट, विवादों में घिरे पवन सिंह और प्रीमियर डिटेल्स.

By Sheetal Choubey | September 7, 2025 12:11 PM

Pawan Singh: अमेजन एमएक्स प्लेयर का मच-अवेटेड अनस्क्रिप्टेड रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ अपने अब तक के सबसे बड़े कंटेस्टेंट, भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह को लेकर सुर्खियों में है. भोजपुरी सिनेमा और म्यूजिक के पावरहाउस कहे जाने वाले पवन सिंह की एंट्री शो में और ड्रामा और एंटरटेनमेंट का तड़का लगाएगी. ऐसे में आइए आपको पूरी डिटेल्स देते हैं.

पवन सिंह की धमाकेदार एंट्री

शो के प्रमो में पवन सिंह अपने बेबाक अंदाज और स्वैग से लबरेज नजर आ रहे हैं. उनका लार्जर-देन-लाइफ ऑरा यह साफ कर देता है कि वे क्यों लाखों फैन्स के दिलों पर राज करते हैं. उनके शामिल होने से शो की लोकप्रियता और ज्यादा बढ़ने की उम्मीद है.

पवन सिंह का रिएक्शन

शो में शामिल होने पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए पवन सिंह ने कहा, “मेरा सफर हमेशा से अपने म्यूजिक और पर्सनैलिटी के जरिए लोगों से जुड़ने का रहा है. ‘राइज एंड फॉल’ मुझे इसे एक नए अंदाज में करने का मौका देता है. मैं पूरी एनर्जी और जोश के साथ आ रहा हूं. यह शो मुश्किलों से जूझने के बारे में है और मैं साबित करूंगा कि अगर आपको खुद पर विश्वास है तो आपको कोई नहीं रोक सकता.”

विवादों से घिरे पवन सिंह

पवन सिंह इन दिनों विवादों में भी बने हुए हैं. हाल ही में लखनऊ में एक इवेंट के दौरान हरियाणवी एक्ट्रेस अंजलि राघव के साथ उनके व्यवहार पर खूब बवाल मचा. इसके अलावा, वह 1.57 करोड़ रुपये के धोखाधड़ी केस को लेकर कानूनी मुश्किलों का सामना भी कर रहे हैं.

‘राइज एंड फॉल’ क्यों है खास?

बनिजय एशिया की ओर से निर्मित यह शो एक अनोखा सोशल एक्सपेरिमेंट है, जिसमें 16 सेलिब्रिटीज दो अलग-अलग दुनियाओं में बंटे होंगे.

  • रूलर्स: आलीशान पेंटहाउस में लग्जरी लाइफ का मजा लेंगे.
  • वर्कर्स: साधारण तहखाने में संघर्ष करेंगे.

टैगलाइन— “16 प्रतियोगी, दो दुनियाएं, एक अल्टीमेट पावर स्ट्रगल.”

बता दें कि शो में लगातार बदलते गठबंधन, टूटते भरोसे और चौंकाने वाले ट्विस्ट देखने को मिलेंगे. यहां कभी भी नीचे वाले ऊपर उठ सकते हैं और ऊपर वाले अचानक नीचे गिर सकते हैं.

कब और कहां देखें?

‘राइज एंड फॉल’ का प्रीमियर 6 सितंबर 2025 से हो चूका है. शो के डेली एपिसोड 42 दिनों तक अमेजन एमएक्स प्लेयर पर मुफ्त स्ट्रीम होंगे. यह शो मोबाइल, कनेक्टेड टीवी, अमेज़न शॉपिंग ऐप, प्राइम वीडियो, फायर टीवी और एयरटेल एक्सट्रीम पर भी उपलब्ध रहेगा. खास बात यह है कि इससे अशनीर ग्रोवर होस्टिंग की दुनिया में डेब्यू कर रहे हैं.

यह भी पढ़े: Baaghi 4 Box Office Records: टाइगर श्रॉफ की फिल्म ने पहले दिन रचा इतिहास, एक झटके में 25 फिल्मों को किया ढेर, अगला टारगेट अजय-अक्षय