Pawan Singh Babu Ji Song: ‘बाबू जी’ गाने में छलका पवन सिंह का दर्द, हर बेटे के दिल को छू जाएगा ये जज्बात

Pawan Singh Babu Ji Song: पवन सिंह की 2024 की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'सूर्यवंशम' और उसका इमोशनल गाना 'बाबू जी' एक बार फिर चर्चा में है. जानें गाने की खासीयत और फिल्म ले बारे में सबकुछ.

By Sheetal Choubey | August 15, 2025 5:24 PM

Pawan Singh Babu Ji Song: पावर स्टार पवन सिंह की 2024 में रिलीज हुई भोजपुरी फिल्म ‘सूर्यवंशम’ दर्शकों के बीच जबरदस्त हिट साबित हुई. दमदार एक्शन, इमोशनल फैमिली ड्रामा और इमोशनल कहानी ने फिल्म को ब्लॉकबस्टर बना दिया. फिल्म में पवन सिंह का किरदार बेहद असरदार रहा, खासकर उनके पिता के निधन पर आधारित इमोशनल गाना ‘बाबू जी’ लोगों के दिलों को छू गया. हाल ही में रिलीज हुआ यह गाना दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है.

यहां देखें गाने का वीडियो-

पवन सिंह की आवाज में दर्द और प्यार

फिल्म सूर्यवंशम का इमोशनल गाना ‘बाबू जी’ यूट्यूब पर रिलीज कर दिया गया है और इस गाने ने फैंस के दिलों में खास जगह बना ली है. इसे खुद पवन सिंह ने गाया है और गाने में उनका अभिनय भी उतना ही असरदार है. गाने में उन्हें अपने ऑन-स्क्रीन पिता के लिए रोते और बिलखते हुए देखा जा सकता है.

इस गाने के गीतकार प्यारे लाल यादव हैं और संगीत रजनीश मिश्रा ने दिया है. पवन सिंह के इस गाने को यूट्यूब चैनल सुर म्यूजिक पर अपलोड किया गया है. फिल्म के निर्माता प्रशांत निशांत ने गाने का टीजर शेयर करते हुए लिखा था, “कल सुबह मेरे दिल के करीब बहुत ही बेहतरीन मार्मिक गीत पावर स्टार पवन सिंह की आवाज में ‘ए बाबू जी’ रिलीज हो रहा है.”

‘सूर्यवंशम’ में पवन सिंह की दमदार एक्टिंग

फिल्म 30 अगस्त 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इसे रजनीश मिश्रा ने डायरेक्ट किया और उन्होंने ही फिल्म की कहानी भी लिखी थी. फिल्म में पवन सिंह के साथ एक्ट्रेस आस्था सिंह मुख्य भूमिका में नजर आईं.

इस फिल्म ने साबित किया कि पवन सिंह न केवल एक्शन में माहिर हैं, बल्कि इमोशनल किरदारों में भी बेहतरीन छाप छोड़ सकते हैं.

यह भी पढ़े: Gulari Ke Phool Bhojpuri Song: खेसारी लाल यादव और नीलम गिरी की केमिस्ट्री ने मचाया धमाल, तेजी से बढ़ रहे व्यूज