Neelam Giri Bhojpuri Song: शिल्पी राज की आवाज में ‘मेहरी के प्यार’ फिर बन गया ट्रेंडिंग हिट, नीलम गिरी की एनर्जी और एक्सप्रेशन ने दिल जीत लिया
Neelam Giri Bhojpuri Song: नीलम गिरी का हिट सॉन्ग ‘मेहरी के प्यार’ यूट्यूब पर फिर ट्रेंड कर रहा है. शिल्पी राज की आवाज में गाने ने 75 मिलियन व्यूज पूरे कर लिए हैं. जानें डिटेल्स.
Neelam Giri Bhojpuri Song: भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में कुछ गाने ऐसे होते हैं जो समय के साथ और भी ज्यादा लोकप्रिय हो जाते हैं. ऐसा ही एक गाना है ‘मेहरी के प्यार’, जिसमें भोजपुरी स्टार नीलम गिरी की दमदार परफॉर्मेंस दर्शकों को खूब पसंद आ रही है. करीब एक साल पहले रिलीज हुआ यह गाना एक बार फिर यूट्यूब पर जबरदस्त व्यूज बटोर रहा है.
इस गाने को मशहूर सिंगर शिल्पी राज ने अपनी सशक्त और एनर्जेटिक आवाज दी है. गाने की कहानी में नीलम गिरी अपने ऑन-स्क्रीन पति को प्यार भरे अंदाज में चेतावनी देती नजर आती हैं कि अगर वह किसी और के चक्कर में पड़ते हैं, तो पत्नी यानी “मेहरी” के सच्चे प्यार को तरस जाएंगे. ऐसे में अगर आपने इस गाने को सुना है, तो आइए इसके व्यूज बताते हैं.
गाने का म्यूजिक वीडियो-
‘मेहरी के प्यार’ को कितने व्यूज मिले?
गाने में नीलम गिरी की एनर्जी, एक्सप्रेशंस और डांस मूव्स इसे बेहद एंटरटेनिंग बनाते हैं. उनकी परफॉर्मेंस ने गाने को बार-बार देखने लायक बना दिया है, यही वजह है कि यह गाना दर्शकों की प्लेलिस्ट में आज भी बना हुआ है.
खबर लिखे जाने तक ‘मेहरी के प्यार’ 75 मिलियन व्यूज और 170 हजार से ज्यादा लाइक्स हासिल कर चुका है. इस गाने को आप Yogmaaya Films के यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं, जहां यह लगातार ट्रेंड कर रहा है. वहीं, सोशल मीडिया पर यूजर्स रील्स और शॉर्ट्स भी भर-भरकर बना रहे हैं.
गाने से जुड़ी पूरी टीम
- गायक: शिल्पी राज
- गीतकार: आशुतोष तिवारी
- संगीत: श्याम सुंदर
- प्रस्तुति: नीलम गिरी
- निर्देशक: गोल्डी जयसवाल
- कोरियोग्राफर: सनी सोनकर
- DOP: ब्रिजेश यादव, गोविंद
- संपादक: पप्पू वर्मा
- DI: रोहित सिंह
- आभार: बबली दुबे
- निर्माता: तेज सिंह
- डिजिटल हेड: विक्की यादव
नीलम गिरी की दमदार अदाकारी और शिल्पी राज की आवाज का यह मेल ‘मेहरी के प्यार’ को भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री के पॉपुलर गानों में शुमार करता है.
