Manoj Tiwari Durga Stuti: नवरात्रि पर मनोज तिवारी ने किया मां दुर्गा के नौ रूपों का स्वागत, यूट्यूब पर छाया ‘नवदुर्गा आवाहन’ स्तुति

Manoj Tiwari Durga Stuti: भोजपुरी सुपरस्टार मनोज तिवारी ने नवरात्रि के शुभ अवसर पर हाल ही में दुर्गा स्तुति 'नवदुर्गा आवाहन' को रिलीज किया है. इस स्तुति में मनोज तिवारी ने माता रानी के नौ रूपों को बहुत ही सुंदर तरीके से स्वागत किया है, जिसे सुनते ही सभी भक्ति में लीन हो रहे है.

By Shreya Sharma | September 29, 2025 11:57 AM

Manoj Tiwari Durga Stuti: भोजपुरी के सबसे मशहूर एक्टर और गायक मनोज तिवारी इन दिनों अपने नए नए गाने को लेकर खूब चर्चा में है. शारदीय नवरात्रि 2025 की शुरुआत होते ही मनोज तिवारी ने अपना पहला देवी गीत ‘माई मस्का द’ रिलीज किया था, जिसे फैंस से बहुत प्यार मिला है. 8 दिनों में ही इस गाने ने 2.4 लाख से ज्यादा व्यूज बटोर लिए है. इसी बीच मनोज तिवारी ने अपना एक नया दुर्गा स्तुति ‘नवदुर्गा आवाहन’ रिलीज कर दिया है.

मां दुर्गा के नौ रूपों का स्वागत

मनोज तिवारी ने इस दुर्गा स्तुति में मां दुर्गा के 9 अवतारों का नाम लेते हुए उनका आवाहन किया है. हर एक रूप को उन्होंने इतने सुंदर तरीके से प्रस्तुत किया है कि हर कोई मां दुर्गा के भक्ति में लीन हो रहा है. 4 दिन पहले रिलीज हुए इस गीत को मनोज तिवारी ने अपनी मधुर आवाज दी है. खास बात यह है कि इस गाने को मनोज तिवारी ने खुद लिखा और कंपोज किया है, जो इसे और भी खास बना रहा है. इसे अब तक 21 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके है और कॉमेंट सेक्शन में सभी इस स्तुति की जमकर तारीफ कर रहे है.

‘नवदुर्गा आवाहन’ के लिरिक्स

  • मां शैलपुरी पधारो हमारे द्वार
  • नवरात्रि के प्रथम पूजा तोहर हो
  • माई ब्रह्मचारिणी स्वीकारो मेरी पूजा तू 
  • द्वितीय पूजा के तुम्हारो अधिकार मां 
  • हे चंद्रघंटा भवानी पधारो 
  • तृतीय की पूजा तुम्हारे दरबार मां 
  • माई कुष्मांडा पधारो मेरी बगिया में 
  • चौथे दिन की पूजा करो तू स्वीकार मां 
  • स्कंद माता पांचवे दिन पधार जाओ 
  • खश्टी कात्यायनी तेरा सजे दरबार मां 
  • सप्तमी तू कालरात्रि काल को नशाती आना 
  • अष्टमी महागौरी तेरे अधिकार हो 
  • नवमी हे माई सिद्धिदात्री पधारो 
  • नवरात्रि पूजा को भगत तैयार है 
  • नवरात्रि पूजा को भगत तैयार है 
  • ॐ नमो दुर्गाय नमः 
  • ॐ नमो दुर्गाय नमः 
  • ॐ नमो दुर्गाय नमः 

ये भी पढ़ें: Bhojpuri Devi Geet: नवरात्रि पर माता रानी के भक्ति में डूबे मनोज तिवारी, यूट्यूब पर वायरल हो रहा नया देवी गीत ‘माई मुस्का द’

ये भी पढ़ें: Bhojpuri Devi Geet: माता रानी के सामने देवी भक्ति में डूबे पावर स्टार पवन सिंह, इंटरनेट पर फिर से छाया ‘मैया के आरती’ गीत