Bhojpuri Song: माही श्रीवास्तव की अदाओं पर फिदा हुए फैंस, यूट्यूब पर रिलीज होते ही गर्दा उड़ा रहा ‘साड़ी झमकावे लगनी’ गाना
Bhojpuri Song: भोजपुरी इंडस्ट्री की एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव और सिंगर खुशी कक्कड़ का नया लोकगीत ‘साड़ी झमकावे लगनी’ रिलीज होते ही धूम मचा रहा है. इस गाने को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है. गाने में माही श्रीवास्तव अपने देसी लुक और शानदार डांस मूव्स से दर्शकों का दिल जीत रही हैं.
Bhojpuri Song: भोजपुरी इंडस्ट्री की खूबसूरत एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव एक बार फिर अपने नए लोकगीत ‘साड़ी झमकावे लगनी’ के साथ दर्शकों के दिलों में जगह बना रही हैं. इस गाने को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है, जिसमें माही श्रीवास्तव की अदाएं और खुशी कक्कड़ की आवाज ने मिलकर इस गाने को और भी खास बना दिया है. रिलीज होते ही इस गाने को दर्शकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है. करीब 6 घंटे पहले रिलीज हुए इस गाने को अब तक 5 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके है.
फैंस के बीच वायरल हुआ गाना
इस लोकगीत में देसी फ्लेवर के साथ एक शानदार म्यूजिक और लिरिक्स का तड़का लगाया गया है. गाने में माही श्रीवास्तव अपने ट्रेडिशनल अवतार में नजर आ रही हैं. क्रीम कलर की साड़ी में वह बहुत खूबसूरत लग रही हैं. उनके एक्सप्रेशन और डांस मूव्स देखकर फैन्स दीवाने हो रहे हैं. वीडियो में माही अपनी सहेलियों से अपने श्रृंगार और शौक की बातें करती नजर आती हैं, जिसे सुनते ही किसी को भी थिरकने पर मजबूर कर देते हैं. खुशी कक्कड़ ने अपनी आवाज का जादू ऐसा बिखेरा है कि हर कोई इसे बार बार सुन रहा है.
गाने की टीम
‘साड़ी झमकावे लगनी’ गाने के बोल गौतम राय ने लिखे हैं और संगीत विकास यादव ने दिया है. गाने की शूटिंग के बाद माही श्रीवास्तव ने कहा, “छठ पूजा के बाद मेरा यह नया लोकगीत रिलीज हुआ है और मुझे पूरा भरोसा है कि दर्शक इसे बहुत प्यार देंगे. शूटिंग में भी हमने खूब मजा किया क्योंकि गाने के बोल और डांस स्टेप्स मजेदार हैं. रत्नाकर कुमार सर का बहुत-बहुत शुक्रिया जिन्होंने इतना प्यारा गाना बनाया और मेरे फैंस का भी धन्यवाद, जो हर बार मेरे काम को इतना सपोर्ट करते हैं.”
ये भी पढ़ें: Bhojpuri Song: छठ के बाद अरविंद अकेला कल्लू ने रिलीज किया सामाजिक गीत, ‘डाली के फुलवा’ ने किया दर्शकों को भावुक
