Bhojpuri Song: रूठी पत्नी को मनाना विजय चौहान को पड़ा भारी, ‘कुकर में डाल के’ में माही श्रीवास्तव ने पति का किया बुरा हाल
Bhojpuri Song: भोजपुरी एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव का नया गाना ‘कुकर में डाल के’ यूट्यूब पर रिलीज होते ही दर्शकों के बीच छा गया है. गाने में पति-पत्नी की मजेदार नोकझोंक, प्यार और रूठने-मनाने की केमेस्ट्री देखने को मिलती है. माही श्रीवास्तव के कातिलाना एक्सप्रेशन और धमाकेदार डांस मूव्स गाने को और भी खास बना रहे हैं.
Bhojpuri Song: भोजपुरी एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव एक बार अपने नए गानों को लेकर चर्चा में आ गई है. हाल ही में उनका नया गाना ‘कुकर में डाल के’ यूट्यूब पर रिलीज किया गया है, जो आते ही इंटरनेट पर छा गया है. गाने में माही श्रीवास्तव के एक्सप्रेशन और डांस मूव्स बहुत ही कातिलाना लग रहे है, साथ ही गाने का कॉन्सेप्ट भी अलग और थोड़ा हटकर है. गाने में पति पत्नी की नोकझोक और उनके बीच की केमेस्ट्री जबरदस्त नजर आती है.
पति को मारने दौड़ी माही श्रीवास्तव
गाने की शुरुआत माही श्रीवास्तव से होती है, जो गुस्से से मुंह फूला के बैठे रहती है. वहीं उसका पति अपने दोस्तों के साथ आता है और पत्नी के पास बैठ जाता है और उसे मनाने की कोशिश करता है. लेकिन माही उसे बहुत नखरा दिखाती है और बार बार उसका हाथ झटक देती है. गाने में पति-पत्नी की नोकझोंक, प्यार और रूठना-मनाना लगा रहता है. इतना ही नहीं, माही अपने पति को चप्पल से मारने के लिए भी दौड़ती है, जो इसे और मजेदार बना रहा है.
गाने की टीम
बता दें, इस गाने को पॉपुलर सिंगर शिल्पी राज और विजय चौहान ने अपनी आवाज में गाया है. गाने में माही श्रीवास्तव और विजय चौहान की जोड़ी गर्दा उड़ा रही है, साथ ही फैंस को भी बहुत पसंद आ रही है. इस गाने को रत्नाकर वर्मा ने प्रोड्यूस किया है और इसे सुनील बाबा ने डायरेक्ट किया है. नागेंद्र निगम की ओर से लिखे गए इस गाने में देसी वाइब है, जो दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर रहे है. साथ ही इसका म्यूजिक कान्हा सिंह ने तैयार किया है. गाने को वर्ल्डवाइड भोजपुरी रिकॉर्ड्स पर रिलीज किया गया हैं, जिसे खबर लिखे जाने तक 4 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके है.
ये भी पढ़ें: Bhojpuri Film: गलत संस्कार और कर्मों के फल को दिखाती है ‘जैसी करनी वैसी भरनी’ फिल्म, ट्रेलर देख दर्शक हुए इमोशनल
ये भी पढ़ें: Bhojpuri Film: ‘सास बहू यमराज’ के फर्स्ट लुक ने इंटरनेट पर मचाई सनसनी, आम्रपाली दुबे के किरदार ने खींचा फैंस का ध्यान
