Khushi Kakkar New Bhojpuri Song Singarwa: खुशी कक्कड़ की आवाज में ‘सिंगारवा’ रिलीज, ग्लैमरस अनुराधा यादव ने मासूम शिकायतों से जीता दिल, देखें VIDEO
Khushi Kakkar New Bhojpuri Song Singarwa: भोजपुरी सिंगर खुशी कक्कड़ का नया गाना ‘सिंगारवा' रिलीज हो गया. अनुराधा यादव की मासूम शिकायत और खुशी कक्कड़ की आवाज ने इसे वायरल कर दिया है. देखें वीडियो.
Khushi Kakkar New Bhojpuri Song Singarwa: भोजपुरी गायिका खुशी कक्कड़ का नया गाना ‘सिंगारवा’ रिलीज हो चुका है. यह गाना Wave Music और Wave Music Bhojpuri यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है, जहां इसे दर्शकों का शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है.
गाने के म्यूजिक वीडियो में अनुराधा यादव और संजय की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिल रही है. खुशी कक्कड़ की आवाज में अनुराधा यादव एक ऐसी पत्नी का किरदार निभा रही हैं, जो अपने पति से मासूम अंदाज में शिकायत करती है कि शादी के बाद आज तक उन्होंने उसके श्रृंगार के लिए कोई सामान नहीं खरीदा. अगर आपने अबतक इस गाने को नहीं सुना, तो आइए गाने की खासियत बताते हैं.
यहां देखें म्यूजिक वीडियो-
अनुराधा यादव ने मासूम शिकायतों से जीता दिल
गाने में अनुराधा यादव यह भी कहती हैं कि पति घर के सारे काम, बर्तन और कपड़े तक उससे करवा लेते हैं और अब वह ऐसे में ससुराल में नहीं रहना चाहती. श्रृंगार के सामान को लेकर की गई यह प्यारी-सी शिकायत दर्शकों को खूब पसंद आ रही है.
वीडियो में अनुराधा यादव कभी ब्लू तो कभी ब्राउन साड़ी में नजर आ रही हैं, जिसमें उनका अंदाज और एक्सप्रेशन देखने लायक है. उनकी मासूम अदाएं और खुशी कक्कड़ की सुरीली आवाज गाने को और भी खास बना देती हैं. सोशल मीडिया पर फैंस इस गाने की जमकर तारीफ कर रहे हैं और इसे रिलेटेबल बता रहे हैं.
म्यूजिक, बीट्स और खुशी की आवाज
गाने का म्यूजिक दिल को छू लेने वाले हैं. इसकी धुन में देसीपन के साथ मॉडर्न टच देखने को मिलता है, जो गाने को और भी आकर्षक बना देता है. खुशी कक्कड़ की आवाज इन बीट्स के साथ पूरी तरह घुल-मिल जाती है, जिससे गाना सुनने में सुकून देता है और बार-बार प्ले करने का मन करता है.
गाने की टीम
- गाना: सिंगारवा
- गायिका: खुशी कक्कड़
- प्रस्तुति: अनुराधा यादव
- गीत: दिनेश रेलहन
- संगीत निर्देशक: रेलहान स्टूडियो, प्रकाश सोनी
- वीडियो डायरेक्टर: गोविंद प्रजापति
- कंपनी/लेबल: वेव म्यूजिक
- डिजिटल मार्केटिंग: लोकधुन
