Bhojpuri Song: खुशी कक्कड़ के ‘पिया सुतिहा बहरिया’ ने इंटरनेट पर मचाया तहलका, काजल त्रिपाठी की अदाओं ने बिखेरा जादू

Bhojpuri Song: भोजपुरी लोकगीत ‘पिया सुतिहा बहरिया’ पति-पत्नी की प्यारी नोकझोंक पर बनाई गई है. खुशी कक्कड़ की सुरीली आवाज और काजल त्रिपाठी की शानदार अदाकारी इस गाने को खास बनाती है.

Bhojpuri Song: भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में एक बार फिर घरेलू नोकझोंक को दिखाता हुआ नया लोकगीत रिलीज हुआ है. पति-पत्नी के बीच होने वाली हल्की-फुल्की तकरार पर बना लोकगीत ‘पिया सुतिहा बहरिया’ को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया है. यह गाना घर-परिवार की कहानी को बहुत मजेदार अंदाज में पेश करता है, जिसकी वजह से दर्शक खुद को इससे आसानी से जोड़ पा रहे हैं. इस गाने में एक्ट्रेस काजल त्रिपाठी अपनी शानदार अदाकारी से दर्शकों का दिल जीत रही हैं. गहरे गुलाबी रंग की साड़ी में उनका अंदाज बेहद खूबसूरत लग रहा है. उनके चेहरे के भाव, नखरे और डांस मूव्स गाने को और भी खास बना देते हैं. 

गाने की कहानी एक पति-पत्नी के इर्द-गिर्द घूमती है. वीडियो में काजल त्रिपाठी का पति यानी एक्टर अवनीश आर्या कहीं बाहर जाने की तैयारी में होता है और पत्नी से खाना मांगता है. लेकिन पत्नी उससे नाराज है, क्योंकि वह उसके लिए काली साड़ी नहीं लाया. इसी बात पर पत्नी मजाकिया अंदाज में पति को चेतावनी देती है कि अगर उसकी पसंद की साड़ी नहीं आई, तो उसे बाहर ही सोना पड़ेगा. यही नोकझोंक पूरे गाने को मजेदार बना देती है.

गाने के बोल रवि यादव ने लिखे हैं, जबकि संगीत विक्की वॉक्स ने दिया है. वीडियो का निर्देशन गोल्डी जायसवाल ने किया है और कोरियोग्राफी सनी सोनकर की है. गाने को लेकर काजल त्रिपाठी ने कहा कि यह सांग उन्हें दिल से पसंद आया और इसमें काम करके उन्हें बहुत मजा आया. वहीं सिंगर खुशी कक्कड़ ने भी कहा कि वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के साथ काम करना हमेशा खुशी देता है और यह गाना भी दर्शकों को जरूर पसंद आएगा.

ये भी पढ़ें: Bhojpuri Song: शिल्पी राज-गुंजन सिंह का ‘शेर हियौ मगहिया के’ हुआ रिलीज, सिल्वर लहंगे में त्रिशाकर मधु ने लूटी महफिल

ये भी पढ़ें: Bhojpuri Song: शिवानी सिंह के ‘साड़ी काला काला’ में प्रिया सिन्हा की अदाओं ने मचाया तहलका, इंटरनेट पर हुआ वायरल

ये भी पढ़ें: Bhojpuri Song: ‘जियल हराम भईल बा’ गाने में क्वीन शालिनी की सादगी पर फिदा हुए अरविंद अकेला कल्लू, देखें वीडियो

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Shreya Sharma

मैं श्रेया शर्मा, पिछले 11 महीनों से प्रभात खबर डिजिटल में एंटरटेनमेंट बीट पर काम कर रही हूँ. टीवी, ओटीटी, फिल्मों, भोजपुरी और सेलिब्रिटी खबरों को कवर करती हूँ. ट्रेंडिंग विषयों को आसान भाषा में रोचक और भरोसेमंद अंदाज में पाठकों तक पहुंचाना मेरा उद्देश्य है.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >