Khesari Lal Yadav New Bhojpuri Song: खेसारी लाल यादव का नया रोमांटिक गाना ‘लहंगा में मीटर 2’ इस दिन मचाएगा धमाल, रक्षा गुप्ता संग लगेगा रोमांस का तड़का
Khesari Lal Yadav New Bhojpuri Song: सुपरस्टार खेसारी लाल यादव के नए गाने ‘लहंगा में मीटर 2’ का पोस्टर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है. खेसारी लाल यादव और रक्षा गुप्ता की केमिस्ट्री धूम मचाने को तैयार है.
Khesari Lal Yadav New Bhojpuri Song Lahanga Me Meter 2: भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव एक बार फिर अपने फैंस के लिए रोमांटिक और झूमने पर मजबूर कर देने वाला नया गाना लेकर आ रहे हैं. उनके अपकमिंग भोजपुरी सॉन्ग ‘लहंगा में मीटर 2’ का पोस्टर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है. इस गाने में खेसारी लाल यादव के साथ एक्ट्रेस रक्षा गुप्ता की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिलने वाली है.
पोस्टर में खेसारी लाल यादव और रक्षा गुप्ता का रोमांटिक अंदाज साफ तौर पर फैंस का ध्यान खींच रहा है. दोनों की केमिस्ट्री को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह गाना न सिर्फ रोमांस से भरपूर होगा, बल्कि इसका म्यूजिक भी लोगों को झूमने पर मजबूर कर देगा. ऐसे में आइए इस पोस्टर की बाकी खासियत और टीम डिटेल्स देते हैं.
पहले यहां देखें गाने का पोस्टर-
फुल ऑन एंटरटेनमेंट का वादा करता ‘लहंगा में मीटर 2’
भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में रोमांटिक और डांस नंबर के तौर पर इस गाने को खास माना जा रहा है. गाने का टाइटल ही इतना कैची है कि रिलीज से पहले ही यह चर्चा में आ गया है. पोस्टर देखकर यह साफ है कि गाने में रंगीन सेट्स, धमाकेदार डांस मूव्स और फुल ऑन एंटरटेनमेंट का तड़का देखने को मिलेगा.
खेसारी लाल यादव की फैन फॉलोइंग पहले से ही जबरदस्त है और जब बात रोमांटिक भोजपुरी गानों की हो, तो उनका जादू सिर चढ़कर बोलता है. रक्षा गुप्ता के ग्लैमरस अंदाज और शिल्पी राज की आवाज के साथ ‘लहंगा में मीटर 2’ आने वाले दिनों में यूट्यूब और म्यूजिक चार्ट्स पर धमाल मचाने के पूरे आसार हैं.
पहले भी चमकी खेसारी-शिल्पी की जोड़ी
खेसारी लाल यादव और शिल्पी राज की जोड़ी पहले भी कई सुपरहिट गाने दे चुकी है. हाल ही में दोनों का ‘रंगबाज’ भी रिलीज हुआ था, जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिला.
ऐसे में फैंस को ‘लहंगा में मीटर 2’ से भी बड़ी उम्मीदें हैं.
