Khesari Lal Yadav Video: ‘मैं भोजपुरी इंडस्ट्री छोड़ दूंगा, मेरा नुकसान हो रहा है’, ऐसा क्यों बोले हिट मशीन?
Khesari Lal Yadav Video: भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपना दर्द बयां करते हुए नजर आ रहे हैं. साथ ही उन्होंने इंडस्ट्री छोड़ने की भी बात कह डाली है.
Khesari Lal Yadav Video: भोजपुरी इंडस्ट्री में हिट मशीन कहे जाने वाले खेसारी लाल यादव का एक पुराना इंस्टाग्राम वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह काफी भावुक होकर भोजपुरी इंडस्ट्री छोड़ने की बात कर रहे हैं. उनका कहना है कि उन्हें अपनी परिवार की फिक्र खाई जा रही है, लेकिन सवाल यह उठता है कि आखिर ऐसा क्या हुआ था कि एक्टर फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने तक के लिए मजबूर हो गए थे?
क्यों टूट गए थे खेसारी लाल यादव?
खेसारी लाल यादव का यह वीडियो 30 नवंबर, 2022 का है. इस दौरान एक लाइव शो में उनके करीबी दोस्त ने एक लड़के को थप्पड़ मार दिया था, जिसके बाद राजपूत समाज गुस्से में था. उसी बीच उनकी बेटी कृति की फेक फोटो भी वायरल हो रही थी, जिसे एडिट करकेअश्लील गानों के साथ वीडियो बनाया गया था. इसके बाद खेसारी लाल पूरी तरह टूट गए थे. उन्होंने वीडियो के जरिये अपना दर्द बयां किया.
प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: Child Mental Health : बच्चे हो रहे हैं दबंग, रेप और आत्महत्या करने में भी नहीं करते संकोच, जानिए क्या है वजह
‘मुझे नींद नहीं आ रही है…’
खेसारी लाल यादव ने इस वीडियो में कहा, ‘आज मैं पूरा दिन काम नहीं कर पाया हूं. मुझे नींद नहीं आ रही है. भूख नहीं लग रही है, क्योंकि मैं एक पिता भी हूं. मैं बस अपना काम करने के लिए आया हूं. मुझे काम करने दें. मैं काम करना चाहता हूं, लेकिन मुझे काम करने से रोका जा रहा है. मेरे 200 से ज्यादा गाने डिलीट हो चुके हैं. मेरे गाए हुए गानों को कोई दूसरा उठा कर गा देता है और उसे अपने नाम से रिलीज भी कर देता है, क्योंकि मेरे पास कंपनियां नहीं हैं. आज मेरे पास तीन से चार कंपनियां हैं. मैं पहले महीने में 20 से 30 गाने गाता था, लेकिन अब 10 गाने ही गाता हूं. बहुत लोगों का नुकसान हो रहा है. मेरा भी नुकसान हो रहा है.’
‘मैं इस इंडस्ट्री को छोड़कर कहीं…’
खेसारी लाल यादव ने आगे कहा, ‘अगर आप लोगों को लगता है कि मैं भोजपुरी भाषा के लिए कुछ नहीं कर पाऊंगा तो बता दीजिए. मैं इस इंडस्ट्री को छोड़कर ही चला जाऊंगा. मेरे अंदर इतनी काबिलियत है कि मैं कहीं और जाकर काम कर सकता हूं. मैं केवल आपका मनोरंजन करने के लिए दिन रात मेहनत करता हूं. तबीयत खराब होने पर भी शूटिंग करता हूं, ताकि आप सबका मनोरंजन कर सकूं. भोजपुरी भाषा का नाम रोशन कर सकूं. अगर, जनता को लगता है कि मैं भोजपुरी भाषा के लायक नहीं हूं. मैंने भोजपुरी भाषा के लिए कुछ नहीं किया है तो मैं इस इंडस्ट्री को छोड़कर कहीं और चला जाऊंगा.’
खेसारी ने कहा, ‘मैं आज से पहले इतना दुखी कभी नहीं हुआ था. मैं बहुत दर्द में हूं. मेरी वजह से मेरी बेटी को बेइज्जत किया जा रहा है. मैं अपनी बेटी से आंख भी नहीं मिला पा रहा हूं. उससे फोन पर बात भी नहीं कर पा रहा हूं. मैं उससे क्या कहूंगा कि अपने पापा की वजह से वह बेइज्जत हो रही है.’
