Khesari Lal Yadav Diwali Song: दिवाली से पहले खेसारी लाल यादव ने फोड़ा बम, इंटरनेट पर बवाल मचा रहा ‘पड़ाका मुड़ी पे फोरबे’

Khesari Lal Yadav Diwali Song: दिवाली 2025 से पहले खेसारी लाल यादव का धमाकेदार गाना ‘पड़ाका मुड़ी पे फोरबे’ सोशल मीडिया पर छा गया है. इस भोजपुरी सॉन्ग में खेसारी के एनर्जेटिक डांस और जोशीले अंदाज ने फैंस का दिल जीत लिया है.

By Shreya Sharma | October 15, 2025 1:08 PM

Khesari Lal Yadav Diwali Song: दिवाली का समय नजदीक आते ही हर तरफ रौनक, रोशनी और खुशियों का माहौल बन चुका है. लोग अपने घरों को सजा रहे हैं, दीये सजा रहे हैं, मिठाइयां बांट रहे हैं और चारों ओर पटाखों की आवाज गूंज रही है. इस बीच भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में भी त्योहारों का रंग चढ़ गया है. सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का एक दिवाली स्पेशल गाना ‘पड़ाका मुड़ी पे फोरबे’ इन दिनों फिर से ट्रेंड में आ गया है और सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

11 मिलियन से ज्यादा मिले व्यूज

यह गाना खेसारी लाल यादव के यूट्यूब चैनल Khesari Music World पर 27 अक्टूबर 2019 को रिलीज हुआ था. लेकिन जैसे-जैसे दिवाली नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे यह गाना दोबारा लोगों की प्लेलिस्ट में जगह बना रहा है. अब तक इसे 11 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है और इसके व्यूज लगातार बढ़ रहे हैं. इस गाने के बोल बहुत मजेदार हैं. इस गाने को प्यारे लाल यादव ‘कवि’, कुंदन प्रीत और यादव राज ने लिखा है और इसका धमाकेदार म्यूजिक लॉर्ड जी ने तैयार किया है. गाने में खेसारी लाल यादव की आवाज सुनने वालों का मूड बना देता है.

सोशल मीडिया पर छाया गाना

गाने के वीडियो में खेसारी लाल यादव का एनर्जी से भरा लुक और डांस मूव्स फैंस को खूब पसंद आ रहा हैं. दिवाली से पहले ये सॉन्ग हर भोजपुरी फैन की प्लेलिस्ट में शामिल हो चुका है. लोग इसे सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं, इंस्टाग्राम रील्स और यूट्यूब शॉर्ट्स पर भी इसका ट्रेंड चल पड़ा है. दिवाली खुशियों और उमंगों का त्योहार है और जब इस मौके पर खेसारी लाल यादव जैसे स्टार की आवाज में पटाखों वाला धमाका सुनने को मिले, तो मजा दोगुना हो जाता है. अगर आप भी इस दिवाली अपने फेस्टिव मूड को और बढ़ाना चाहते हैं, तो ‘पड़ाका मुड़ी पे फोरबे’ जरूर सुनिए.

ये भी पढ़ें: Dhanteras Special Bhojpuri Song: धनतेरस पर अमृता दीक्षित ने की पति से फरमाइश, इंटरनेट पर वायरल हो रहा ‘झुमका दिलादो पिया’ गाना

ये भी पढ़ें: Diwali Special Bhojpuri Song: दिवाली से पहले समर सिंह के नए गाने ने बिखेरा जलवा, फैंस के बीच बवाल मचा रहा ‘धन लेके’