Khesari Lal Yadav Bhojpuri Songs: खेसारी लाल यादव के इन ब्लॉकबस्टर गानों ने यूट्यूब पर तोड़े कई रिकॉर्ड, 500 मिलियन पार पहुंचा ये गाना, देखें लिस्ट

Khesari Lal Yadav Bhojpuri Songs: भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने अपने करियर में कई भोजपुरी गाने गाए है. लेकिन कुछ गाने ऐसे है, जिन्होंने यूट्यूब पर रिकॉर्ड तोड़ व्यूज बटोरे है. इसी बीच आइए उनके 5 ब्लॉकबस्टर गानों की लिस्ट देखते हैं, जिनके व्यूज मिलियंस में है.

By Shreya Sharma | November 26, 2025 5:22 PM

Khesari Lal Yadav Bhojpuri Songs: भोजपुरी इंडस्ट्री की बात जहां होती है, वहां खेसारी लाल यादव का नाम जरूर आता है. खेसारी सिर्फ फिल्मों में नहीं, बल्कि अपने धांसू गानों की वजह से भी फैंस के बीच जबरदस्त पॉपुलर हैं. उनके गाने रिलीज होते ही सोशल मीडिया, रील्स और यूट्यूब पर छा जाते हैं. भोजपुरी दर्शक आज भी उनके गानों को बहुत जोश के साथ सुनते हैं. इसी बीच आज हम उन टॉप 5 गानों के बारे में बताएंगे, जो खेसारी लाल यादव के अब तक के सबसे ज्यादा देखे गए गानों में शामिल हैं. इन सॉन्ग्स ने न सिर्फ रिकॉर्ड तोड़े, बल्कि लोगों के दिलों में भी खास जगह बनाई.

पलंग सागवान के

यह गाना खेसारी के करियर के सबसे बड़े हिट्स में शामिल है. यूट्यूब पर इसे 560 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इस गाने में खेसारी की दमदार परफॉर्मेंस और आम्रपाली दुबे के धमाकेदार डांस ने दर्शकों को दीवाना बना दिया. गाने को इंदू सोनाली और खेसारी ने अपनी आवाज दी और आज भी शादी-ब्याह और पार्टी में यह गाना खूब बजता है.

तबला

खेसारी का यह गाना भी यूट्यूब पर ताबड़तोड़ व्यूज बटोर चुका है. इसे अब तक 150 मिलियन से ज्यादा बार देखा गया है. वीडियो में खेसारी लाल और नम्रता मल्ला की जोड़ी ने स्टेज पर आग लगा दी थी. शिल्पी राज और खेसारी की आवाज में यह गीत युवाओं के बीच आज भी लोकप्रिय है.

ले ले आई कोका कोला

यह गाना भी खेसारी की सुपरहिट लिस्ट में मजबूती से शामिल है. इसे यूट्यूब पर 425 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. गाने में खेसारी और शिल्पी राज की आवाज का तड़का और उनके डांस मूव्स ने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया. रिलीज के साथ ही यह गाना ट्रेंड में आ गया था और आज भी इसका रंग फीका नहीं पड़ा.

मर्द अभी बच्चा बा

इस गाने में खेसारी के साथ प्रियंका सिंह ने आवाज दी है, जबकि वीडियो में उनके साथ आम्रपाली दुबे नजर आईं. यह सॉन्ग रिलीज होते ही वायरल हो गया और यूट्यूब पर 270 मिलियन से ज्यादा व्यूज हासिल कर चुका है. इसकी धुन, मजेदार बोल और स्क्रीन केमिस्ट्री ने दर्शकों को खूब पसंद आया.

नथुनिया

खेसारी के सबसे ज्यादा सुने और देखे जाने वाले गानों में यह गाना भी शामिल है. इसे अब तक 450 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. प्रियंका सिंह और खेसारी की आवाज में यह गीत दिल को छू जाता है और लोगों को थिरकने पर मजबूर कर देता है. यह गाना आज भी सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जाता है.

ये भी पढ़ें: Smriti-Palash Wedding: स्मृति संग शादी टलने के बाद एक्स-गर्लफ्रेंड को प्रपोज करते हुए पलाश की पुरानी तस्वीरें वायरल, इंटरनेट पर मचा बवाल

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19: टिकट टू फिनाले की रेस में दिखा हाई वोल्टेज ड्रामा, टास्क के बीच अशनूर-गौरव ने तान्या पर साधा निशाना, कहा- कैरेक्टर झूठा निकला

ये भी पढ़ें: Smriti-Palash Wedding: कब होगी शादी? अस्पताल से लौटे स्मृति के पिता श्रीनिवास मंधाना, पलाश मुच्छल संग वेडिंग अपडेट पर परिवार ने साधी चुप्पी