Bhojpuri Song: खेसारी लाल यादव के ‘गजब तोहार नैना’ में सोना पांडे की अदाओं ने फैंस को बनाया दीवाना, देखें VIDEO

Bhojpuri Song: भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का रोमांटिक गाना ‘गजब तोहार नैना’ यूट्यूब पर फिर से धमाल मचा रहा है. रिलीज के बाद से ही इस गाने को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है और अब तक यह 10 मिलियन से ज्यादा व्यूज पार कर चुका है.

By Shreya Sharma | December 19, 2025 6:16 PM

Bhojpuri Song: भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री के सबसे बड़े सितारों में गिने जाने वाले खेसारी लाल यादव एक बार फिर अपने पुराने रोमांटिक गाने को लेकर चर्चा में हैं. 7 अक्टूबर को रिलीज हुआ उनका यह गाना ‘गजब तोहार नैना’ यूट्यूब पर आते ही दर्शकों के बीच वायरल हो गया है. यह नया गाना प्यार और रोमांस से भरपूर है. रिलीज के महज कुछ ही घंटों में इस गाने को हजारों बार देखा जा चुका था. खबर लिखे जाने तक यह गाना 10 मिलियन से ज्यादा व्यूज हासिल कर चुका है और यह आंकड़ा तेजी से बढ़ता ही जा रहा है.

सोना पांडे के साथ दिखी शानदार केमिस्ट्री

‘गजब तोहार नैना’ में खेसारी लाल यादव के साथ एक्ट्रेस सोना पांडे नजर आ रही हैं. दोनों की जोड़ी स्क्रीन पर काफी शानदार लगती है. सोना पांडे की अदाएं और एक्सप्रेशंस गाने को और भी खास बना देते हैं, वहीं खेसारी का रोमांटिक अंदाज फैंस को खूब पसंद आ रहा है. गाने में दोनों के बीच की केमिस्ट्री देखकर दर्शक बार-बार इसे देखने पर मजबूर हो रहे हैं.

इस गाने को खेसारी लाल यादव और भोजपुरी की पॉपुलर सिंगर शिल्पी राज ने मिलकर गाया है. दोनों की आवाज का मेल गाने में जान डाल देता है. गाने के बोल टुनटुन यादव ने लिखे हैं, जो सीधे दिल को छूते हैं. वहीं आर्या शर्मा का संगीत गाने को और भी मधुर बना देता है. 

यूट्यूब पर मचा रहा है धमाल

यह गाना स्पीड रिकॉर्ड्स भोजपुरी यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. कमेंट सेक्शन में फैंस खेसारी की जमकर तारीफ कर रहे हैं. कई लोग लिख रहे हैं कि खेसारी एक बार फिर अपने पुराने और सुपरहिट अंदाज में लौट आए हैं. खेसारी लाल यादव की फिल्मों और गानों का क्रेज हमेशा बना रहता है. ‘गजब तोहार नैना’ में भी रोमांस, म्यूजिक और शानदार परफॉर्मेंस का बेहतरीन मेल है. अगर आप भोजपुरी रोमांटिक गानों के शौकीन हैं, तो यह गाना आपकी प्लेलिस्ट में जरूर शामिल होना चाहिए.

ये भी पढ़ें: Bhojpuri Song: रितेश पांडे के न्यू ईयर गाने ने पार्टी को बनाया शानदार, ‘मेरी डार्लिंग ठुमके मारेगी’ में लड़कियों संग मचाया धमाल

ये भी पढ़ें: Bhojpuri Song: बच्चे के आते ही जश्न में डूबी अक्षर सिंह, यूट्यूब पर धमाल मचा रहा फिल्म ‘अग्निसाक्षी’ का ‘सोना के पलना’

ये भी पढ़ें: Bhojpuri Song: यूट्यूब पर फिर वायरल हुआ ‘आरा के ओठलाली’, 6.5 करोड़ व्यूज के साथ इंटरनेट पर मचा रहा बवाल