Karwa Chauth Bhojpuri Song: कल्पना पटवारी की आवाज ने त्योहार को बनाया खास, महिलाओं के बीच छाया ‘आज करवाचौथ है’ गीत

Karwa Chauth Bhojpuri Song:

By Shreya Sharma | October 6, 2025 2:40 PM

Karwa Chauth Bhojpuri Song: त्योहारों का मौसम शुरू होते ही भोजपुरी गानों की रौनक भी बढ़ जाती है. नवरात्रि और दशहरे के बाद अब महिलाएं करवा चौथ से जुड़ी तैयारियां शुरू कर चुकी हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर करवाचौथ स्पेशल एक गाना ‘आज करवा चौथ है’ हर तरफ छाया हुआ है. इस गाने ने रिलीज के बाद से ही धूम मचा रखी है. यूट्यूब चैनल Wave Music पर अपलोड किए गए इस भोजपुरी गीत को अब तक 23 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. दर्शक इसे बार-बार सुन रहे हैं और कमेंट सेक्शन में इसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं.

जीना तेरी गली में फिल्म का है गाना 

भोजपुरी सिंगर कल्पना की मधुर आवाज ने इस गाने को और खास बना दिया है. उनके सुरों में वह मिठास और इमोशन हैं, जो करवा चौथ जैसे त्योहार का असली एहसास दिलाती हैं. इस गाने के बोल राजकुमार आर. पांडे ने लिखे है और गाने में सुशील सिंह और रिंकू घोष की ऑन स्क्रीन जोड़ी नजर आती हैं. यह गाना भोजपुरी फिल्म ‘जीना तेरी गली में’ का हिस्सा है, जिसमें एक सुहागिन महिला अपने पति के लिए प्यार और समर्पण के साथ निर्जला करवा चौथ का व्रत रखती है. 

पति के लिए पत्नी करती है निर्जला व्रत

वीडियो में रिंकू घोष सोलह श्रृंगार, माथे पर सिंदूर, हाथों में चूड़ियां और चेहरे पर मुस्कान लिए नजर आती हैं. वो अपनी सहेलियों के साथ गाना गाती और डांस करती हैं, जिससे माहौल बिल्कुल त्यौहार जैसा बन जाता है. गाने की खासियत है कि यह हर शादीशुदा महिला की भावना को दिखाती है. इसमें वो प्यार है, जो एक पत्नी अपने पति की लंबी उम्र के लिए करती है, वो आस्था है जो उसे पूरे दिन भूखा-प्यासा रहने की ताकत देती है और वो खुशी है जब रात को चांद देखकर व्रत खोलते वक्त पति का चेहरा सामने आता है.

ये भी पढ़ें: Karwa Chauth Bhojpuri Song: सुहागिनों के बीच फिर से वायरल हुआ अक्षरा सिंह का ‘कुशल कुशल रखिह’, गाने में दिखा प्यार और आस्था का संगम

ये भी पढ़ें: Karwa Chauth Special Bhojpuri Song: ‘चांद के सुरतिया’ ने मचाया धमाल, करवा चौथ से पहले शिल्पी राज का गाना बना सोशल मीडिया सेंसेशन