Kalpana Patowary Chhath Geet: छठ पूजा पर फिर छाया कल्पना पटवारी का जादू, ‘दर्शन देखाई दिही’ गीत ने मचाया धमाल
Kalpana Patowary Chhath Geet: छठ पूजा के मौके पर कल्पना पटवारी का गाना 'दर्शन देखाई दिही’ एक बार फिर सोशल मीडिया पर छा गया है. 2 साल पहले रिलीज हुए इस गीत को अब तक 92 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इस गीत में छठी मैया की भक्ति और भावनाओं का अनोखा संगम है.
Kalpana Patowary Chhath Geet: छठ का त्योहार पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है और आज तीसरे दिन यानी संध्या अर्घ्य का विशेष महत्व है. इस मौके पर लोग सूर्य देव और छठी मैया को अर्घ्य अर्पित करते हैं. ऐसे में सोशल मीडिया पर एक बार फिर भोजपुरी सिंगर कल्पना पटवारी का छठ गीत ‘दर्शन देखाई दिही’ खूब वायरल हो रहा है. यह गाना लोगों की भावनाओं से जुड़ा हुआ है और हर साल छठ के मौके पर फिर से ट्रेंड करने लगता है. करीब 2 साल पहले रिलीज हुए इस गीत को अब तक 92 लाख से ज्यादा लोग यूट्यूब पर देख और सुन चुके हैं.
गाने की खासियत
यह गाना छठी मैया के लिए गहरी भक्ति और आस्था को खूबसूरती से दर्शाता है. कल्पना की मधुर आवाज में गाए इस गीत को सुनते ही मन में भक्ति का भाव जाग उठता है. ‘दर्शन देखाई दिही’ गीत के बोल मोनू सिंह ने लिखे हैं, जबकि इसका संगीत अभिषेक तिवारी ने तैयार किया है. इस गाने के बोल इतने भावनात्मक हैं कि सुनने वाला खुद को सूर्य देव और छठी मैया की भक्ति में डूबा हुआ महसूस करता है. छठ पर्व के दौरान कल्पना के गाने हमेशा खास जगह बनाते हैं. उनकी आवाज में लोक संगीत की मिठास और पारंपरिक भावनाओं की गहराई झलकती है.
फैंस के रिएक्शंस
इस गाने को यूट्यूब पर कई लोगों ने शेयर किया है और लोग कमेंट्स में कल्पना की आवाज की तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “छठ पूजा का असली स्वाद तो ऐसे गानों से ही आता है.” वहीं दूसरे ने कहा, “कल्पना की आवाज में भक्ति और अपनापन दोनों झलकता है.” अगर आप भी छठी मैया की भक्ति में डूबना चाहते है तो कल्पना पटवारी के इस गीत को जरूर सुनें.
