Ganesh Chaturthi Bhojpuri Song: गणेश चतुर्थी पर शिल्पी राज के नए गाने ने उत्सव को बनाया भक्तिमय, ‘ए हो गणेश बबुआ’ से गूंजा बप्पा का जयकारा
Ganesh Chaturthi Bhojpuri Song: गणेश चतुर्थी 2025 पर भोजपुरी इंडस्ट्री की मशहूर सिंगर शिल्पी राज का नया भक्ति गीत ‘ए हो गणेश बबुआ’ रिलीज होते ही छा गया है. सारेगामा हम भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर आए इस गाने में शिल्पी राज की मधुर आवाज और भक्ति भाव ने फैंस को मंत्रमुग्ध कर दिया है.
Ganesh Chaturthi Bhojpuri Song: गणेश चतुर्थी 2025 का पर्व पूरे देश में धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. आज यानी 27 अगस्त को हर जगह गणपति बप्पा के स्वागत की गूंज सुनाई दे रही है. लोग घरों और पंडालों में बप्पा की स्थापना कर भक्ति में डूबे हुए हैं. इस खास मौके पर भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री की पॉपुलर सिंगर शिल्पी राज अपने नए गाने के साथ फैंस के बीच पहुंची हैं. उनका नया भक्ति गीत ‘ए हो गणेश बबुआ’ रिलीज होते ही सोशल मीडिया और यूट्यूब पर छा गया है. गणेश चतुर्थी की सुबह शिल्पी राज का गाना रिलीज होते ही फैंस के बीच उत्साह का माहौल देखने को मिला.
कुछ ही घंटों में मिले हजारों व्यूज
इस गाने को सारेगामा हम भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर लॉन्च किया गया है और कुछ ही घंटों में इसे हजारों लोगों ने देख लिया. गाने की मधुर धुन और शिल्पी राज की आवाज सुनते ही श्रोता भक्ति रस में डूब गए. भोजपुरी इंडस्ट्री में शिल्पी राज की पहचान एक ऐसे सिंगर के रूप में है जो हर बार अपनी आवाज से दिल जीत लेती हैं. इस बार भी उन्होंने गणपति बप्पा को समर्पित गीत ‘ए हो गणेश बबुआ’ को बेहद खूबसूरती से गाया है. गाने में उनकी आवाज में गहराई और भक्ति का भाव साफ झलकता है, जिसे सुनकर हर कोई बप्पा के चरणों में खो जाता है.
गाने में दिखी संस्कृति और आस्था
‘ए हो गणेश बबुआ’ को बहुत ही शानदार तरीके से फिल्माया गया है. वीडियो में गणपति बप्पा की झांकियां, भक्तों की श्रद्धा और पूजा का माहौल दिखाया गया है. इसे देखकर लगता है मानो दर्शक खुद गणेशोत्सव के बीच पहुंच गए हो. गाने में भोजपुरी संस्कृति और धार्मिक आस्था का मेल देखने को मिलता है, जो इसे और भी खास बना देता है. गाना रिलीज होते ही यूट्यूब पर कमेंट बॉक्स में लोग शिल्पी राज की जमकर तारीफ कर रहे हैं. यह गाना गणेश चतुर्थी के माहौल को और भी पवित्र बना रहा है. कई यूजर्स का कहना है कि ‘ए हो गणेश बबुआ’ आने वाले सालों तक गणपति पर्व पर बजता रहेगागाना
ये भी पढ़ें: Bhojpuri Song: गणपति बप्पा की भक्ति में डूबा अनु दुबे का गाना ‘हमरा अंगना में आई जी’, यूट्यूब पर मिले लाखों व्यूज
