Dhurandhar First Review: रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर के रिलीज होने में सिर्फ एक ही दिन बचा है. फिल्म कल यानी 5 दिसबंर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. आदित्य धर डायरेक्टेड फिल्म में रणवीर के अपोजिट एक्ट्रेस सारा अर्जुन हैं. दोनों की केमेस्ट्री फिल्म में कमाल लग रही है. फिल्म का हिस्सा संजय दत्त, अर्जुन रामपाल, अक्षय खन्ना और आर माधवन भी हैं, जिनका लुक काफी शानदार दिखा है. इस फिल्म को इंडियन सिनेमा की सबसे वायलेंट मूवी माना जा रहा है. फिल्म का पहला रिव्यू सामने आ गया है.
फिल्म धुरंधर का पहला रिव्यू
उमैर संधू ने फिल्म धुरंधर का पहला रिव्यू किया है. उन्होंने एक्स पर लिखा, ”ये फिल्म आउट ऑफ सिलेबस है. क्या पावरफुल और पैक्ड फिल्म है. 3 घंटे से ज्यादा की धमाकेदार, डायलॉग बाजी, डरावने एक्शन स्टंट और दिलचस्प स्क्रीनप्ले से भरपूर. रणवीर सिंह बैंग बैंग के साथ वापस आ गए. संजय दत्त, अक्षय खन्ना ने बहुत शानदार प्रदर्शन किया है. क्लाइमेक्स और फिल्म का आखिरी आधा घंटा एक बड़ा शॉक देगा आपको. ये फिल्म का मेन यूएसपी है.”
कुलदीप गढ़वी बोले- फिल्म आखिरी शॉट तक अपनी पकड़ ढीली नहीं होने देती
कुलदीप गढ़वी ने एक्स पर धुरंधर का रिव्यू करते हुए लिखा, “धुरंधर एक क्रूर, माहौल और इमोशनल रूप से जबरदस्त क्राइम-ड्रामा है जो दर्शकों को अपने पहले फ्रेम से ही बांध लेती है और आखिरी शॉट तक अपनी पकड़ ढीली नहीं होने देती. आदित्य धर ने एक ऐसी कहानी बनाई है जो जितनी वायलेंट है, उतनी ही साइकोलॉजिकल भी है, जो पावर, बदले,करप्शन और दुनिया का सबसे डरावना इंसान होने की डरावनी कीमत की एक गहरी दुनिया बनाती है. कहानी एक डार्क पोएटिक रिदम के साथ आगे बढ़ती है, जो मिस्ट्री, गुस्से और इंसानी दर्द की परतों से गुजरती है, जिससे यह फिल्म मास अपील और सिनेमैटिक डेप्थ का एक रेयर मिक्सचर बन जाती है.”
