Bhojpuri Teej Song: ‘तीज के बरतिया’ ने हरतालिका तीज पर मचाया धमाल, अक्षरा सिंह और रिनी चंद्रा की आवाज ने महिलाओं को किया मंत्रमुग्ध

Bhojpuri Teej Song: भोजपुरी सिनेमा की मशहूर सिंगर अक्षरा सिंह और रिनी चंद्रा का सुपरहिट गीत ‘तीज के बरतिया’ हरतालिका तीज के मौके पर फिर से चर्चा में है. इस गाने को यूट्यूब चैनल लवली म्यूजिक वर्ल्ड पर रिलीज किया गया था और इसे अब तक 2.1 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका हैं.

By Shreya Sharma | August 25, 2025 3:42 PM

Bhojpuri Teej Song: भोजपुरी इंडस्ट्री की सुपरस्टार एक्टर और सिंगर अक्षरा सिंह का गाना ‘तीज के बरतिया’ एक बार फिर सुर्खियों में है. कल यानी 26 अगस्त 2025 को हरतालिका तीज का त्योहार मनाया जाएगा, ऐसे में सोशल मीडिया और यूट्यूब पर तीज से जुड़े गानों की धूम मची हुई है. इसी कड़ी में अक्षरा सिंह और रिनी चंद्रा का यह खास गीत तेजी से ट्रेंड कर रहा है. यह पांच साल पहले यूट्यूब चैनल लवली म्यूजिक वर्ल्ड पर रिलीज किया गया था. रिलीज के बाद से ही दर्शकों ने इसे खूब पसंद किया और आज तक इस गाने को 2.1 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. 

गाने में है भक्ति और प्रेम का संगम

अक्षरा सिंह के साथ रिनी चंद्रा की आवाज इस गाने की सबसे बड़ी खूबी है. अक्षरा सिंह अपनी मधुर गायकी और दमदार अंदाज से दर्शकों का दिल जीत लेती हैं, वहीं रिनी चंद्रा की आवाज इस गाने में मिठास घोल देती है. ‘तीज के बरतिया’ में दोनों की आवाज में भक्ति और प्रेम का संगम सुनाई देता है, जो इसे और खास बना देता है. भोजपुरी म्यूजिक में त्योहारों पर बने गानों का हमेशा ही खास स्थान रहा है. सावन, तीज और छठ जैसे पर्वों पर ऐसे गाने हर घर और हर आंगन में बजते हैं.

पत्नी की भावनाओं को दिखाता है गीत

इस गाने के बोल को मनोज मतलबी ने लिखा है, जिनका हर एक लाइन तीज के त्योहार की भावनाओं को बखूबी दर्शाता हैं. वहीं, गाने का संगीत मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर अविनाश झा ‘घुंघरू’ ने दिया है. उन्होंने इस गाने को बहुत मधुर और पारंपरिक रंग में पिरोया है, जिससे यह गाना सुनने वाले दर्शकों के दिल तक पहुंच जाता है. गाने में तीज के व्रत और उससे जुड़ी भावनाओं को बड़े ही सुंदर तरीके से दिखाया गया है. महिलाएं तीज पर निर्जला व्रत रखकर अपने पति की लंबी उम्र और खुशहाल जीवन की कामना करती हैं.

ये भी पढ़ें: Bhojpuri Teej Song: हरतालिका तीज पर रानी चटर्जी-मोनालिसा का गाना बना सुपरहिट, ‘सईया खातिर निर्जला उपवास’ को मिले 28 लाख से ज्यादा व्यूज

ये भी पढ़ें: Bhojpuri Song: आम्रपाली दुबे का भावुक गीत तीज से पहले हुआ वायरल, भोले बाबा से पति निरहुआ के लंबी उम्र की कामना करती दिखीं एक्ट्रेस