Bhojpuri: द ग्रेट इंडियन कपिल शो में छलका पवन सिंह का दर्द, गरीबी के दिनों को याद कर बोले- मुझे मांगकर खाना खाना पड़ता था

Bhojpuri: द ग्रेट इंडियन कपिल शो में पवन सिंह ने अपने संघर्ष भरे बचपन का दर्द साझा किया. 5 साल की उम्र में मांगकर खाना खाने से लेकर सुपरस्टार बनने तक की कहानी, जानें पूरी डिटेल.

By Sheetal Choubey | January 11, 2026 5:05 PM

Bhojpuri: भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह हाल ही में ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में नजर आए, जहां उन्होंने अपने संघर्ष भरे बचपन की कहानी साझा कर सभी को इमोशनल कर दिया. अपने दबंग अंदाज और बेबाक स्वभाव के लिए मशहूर पवन सिंह ने पहली बार खुलकर उन दिनों की बात की, जब उनके घर में दो वक्त की रोटी तक नसीब नहीं होती थी.

आज भोजपुरी इंडस्ट्री में पवन सिंह का दबदबा किसी से छिपा नहीं है, लेकिन उनका यह सफर बेहद कठिनाइयों से भरा रहा. शो के दौरान उन्होंने बताया कि उनका बचपन बेहद गरीबी में बीता. कई बार हालात ऐसे हो जाते थे कि उन्हें खाने के लिए दूसरों के आगे हाथ फैलाना पड़ता था. आइए सबकुछ बताते हैं.

पवन सिंह: “मुझे मांगकर खाना खाना पड़ता था”

पवन सिंह ने कहा, “मेरा बचपन बहुत गरीबी में बीता है, मैंने वो दिन भी देखें हैं जब मेरे पास खाने के लिए कुछ नहीं हुआ करता था. मुझे मांगकर खाना खाना पड़ता था. खाना पाने के लिए लाइन लगानी पड़ती थी.” उन्होंने एक किस्सा साझा करते हुए बताया कि महज 5 साल की उम्र में वह एक शादी समारोह में नमकीन पाने के लिए लाइन में खड़े थे. उस समय बस यही सोच होती थी कि आज कुछ खाने को मिलेगा या नहीं. यह बातें बताते हुए पवन सिंह काफी भावुक हो गए और उनकी आंखें नम हो गईं.

पवन सिंह ने अपनी सफलता का श्रेय फैंस को देते हुए कहा कि आज लोग उन्हें सुपरस्टार कहते हैं, लेकिन यह सब दर्शकों के प्यार और समर्थन की वजह से ही संभव हो पाया है. उन्होंने माना कि उन्होंने भी जिंदगी में बेहद बुरे दिन देखे हैं.

निरहुआ ने सुनाया मजेदार किस्सा

इसी एपिसोड में पवन सिंह के साथ निरहुआ और मनोज तिवारी भी मौजूद थे. तीनों ने कपिल शर्मा के साथ जमकर मस्ती की. शो का सबसे दिलचस्प पल तब आया, जब निरहुआ ने फिल्म कास्टिंग से जुड़ा एक मजेदार किस्सा सुनाया. उन्होंने बताया कि कैसे वह और पवन सिंह एक बार मनोज तिवारी के पास गए थे, इस चिंता में कि कहीं उन्हें विलेन का रोल न मिल जाए.

निरहुआ के मुताबिक, मनोज तिवारी ने डायरेक्टर को फोन कर कहा, “पवन इतना अच्छा गाता है, उससे गाना गवाओ. निरहुआ को गेस्ट अपीयरेंस करवा दो और विलेन का रोल रवि किशन को दे दो.” यह सुनकर कपिल शर्मा, दर्शक, अर्चना पूरन सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू हंसी से लोटपोट हो गए.

यह भी पढ़ें- The Raja Saab Box Office Records: प्रभास की ‘द राजा साब’ ने फिर रचा इतिहास, धड़ल्ले से सनी देओल-अक्षय कुमार की फिल्मों के लाइफटाइम को दी पटखनी