Bhojpuri Songs: बर्थडे से पहले अक्षरा सिंह के नए गाने का पोस्टर बना सोशल मीडिया सेंसेशन, रिलीज से पहले ही करने लगा ट्रेंड
Bhojpuri Songs: भोजपुरी की क्वीन अक्षरा सिंह ने अपने जन्मदिन से पहले फैंस को खास तोहफा दिया है. उन्होंने अपना नया गाना ‘पटना की जगुआर’ का पोस्टर रिलीज कर दिया है और सभी से कहा है कि उनके फैंस इसे जन्मदिन गिफ्ट के तौर पर सुपरहिट बनाएं.
Bhojpuri Songs: भोजपुरी इंडस्ट्री की क्वीन कही जाने वाली एक्ट्रेस अक्षरा सिंह हमेशा अपने स्टाइल और गानों की वजह से चर्चा में रहती हैं. इस बार उन्होंने अपने जन्मदिन से पहले ही फैंस को खास तोहफा देने का ऐलान किया है. दरअसल, अक्षरा सिंह अपना नया गाना लेकर आ रही हैं जिसका नाम है ‘पटना की जगुआर’. इस गाने का पोस्टर उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर किया और फैंस से रिक्वेस्ट की कि इसे सुपरहिट बनाया जाए.
जन्मदिन पर स्पेशल गिफ्ट
बता दें, अक्षरा सिंह का जन्मदिन 30 अगस्त को है और उसी दिन उनका यह नया गाना रिलीज होगा. उन्होंने अपने पोस्ट के जरिए कहा, “ब्रेकिंग न्यूज! मेरे बर्थडे पर मेरा स्पेशल सॉन्ग आ रहा है. यह गाना मेरे दिल के करीब है, इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और सुपरहिट बना दें. मेरे फैंस ही मेरी असली ताकत हैं.” फैंस के लिए यह सरप्राइज किसी तोहफे से कम नहीं है. अक्षरा ने साफ किया कि इस बार उनका बर्थडे सेलिब्रेशन तभी पूरा होगा जब उनका गाना हिट हो जाएगा. सोशल मीडिया पर शेयर किए गए पोस्टर में अक्षरा सिंह एकदम अलग अंदाज में नजर आ रही हैं.
फैंस का रिएक्शन
जैसे ही अक्षरा ने पोस्टर शेयर किया, सोशल मीडिया पर उनके फैंस का प्यार बरसने लगा. इसी बीच एक यूजर ने लिखा, “मैम, हम कोशिश करेंगे कि आपका गाना जरूर ट्रेंड करे.” वहीं दूसरे फैन ने कमेंट किया, “यह गाना सुपरहिट होगा.” तभी एक और यूजर ने लिखा, “आपको जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं.” अक्षरा सिंह भोजपुरी की टॉप एक्ट्रेस होने के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. उनकी फैन फॉलोइंग लाखों में है. हर पोस्ट पर फैंस जमकर लाइक और शेयर करते हैं. यही वजह है कि अक्षरा के हर गाने और फिल्म को पहले से ही बड़ा रिस्पॉन्स मिल जाता है.
