Bhojpuri Song: शिल्पी राज के नए गाने ने इंटरनेट पर लगाई आग, ‘सलाई के तिली’ में सपना चौहान की अदाओं पर फिदा हुए फैंस
Bhojpuri Song: भोजपुरी सिंगर शिल्पी राज का नया गाना ‘सलाई के तिल्ली’ रिलीज होते ही यूट्यूब पर धूम मचाने लगा है. इस गाने में शिल्पी राज की सुरीली आवाज के साथ सपना चौहान का डांस और अदाएं फैंस का दिल जीत रही हैं. लोग इसे बार बार सुनना और देखना पसंद कर रहे है.
Bhojpuri Song: भोजपुरी इंडस्ट्री की मशहूर सिंगर शिल्पी राज एक बार फिर अपने नए गाने के साथ दर्शकों के दिलों पर राज कर रही हैं. हाल ही में उनका नया भोजपुरी गाना ‘सलाई के तिली’ रिलीज हुआ है और यूट्यूब पर आते ही यह गाना तेजी से ट्रेंड करने लगा है. गाने में जहां शिल्पी राज की सुरीली आवाज का जादू सुनाई दे रहा है, वहीं इस गाने में सपना चौहान की अदाओं और डांस मूव्स ने महफिल लूट ली है. सारेगामा हम भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुए इस गाने को जबरदस्त रिएक्शंस मिल रहे है.
सपना चौहान का अंदाज
‘सलाई के तिली’ गाने में शिल्पी राज की आवाज ने हर किसी का दिल जीत लिया है. शिल्पी राज पहले भी कई हिट गाने दे चुकी हैं और उनकी फैन फॉलोइंग करोड़ों में है. इस गाने को सपना चौहान ने और खास बनाने का काम किया है. गाने में उन्होंने अपनी अदाओं और जबरदस्त डांस परफॉर्मेंस से ऐसा तड़का लगाया है कि दर्शक उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे. उनके एक्सप्रेशन, स्टाइल और एनर्जी देखने लायक है. सोशल मीडिया पर उनकी क्लिप्स वायरल हो रही हैं और यूजर्स बार-बार इस गाने को देख रहे हैं. रिलीज के कुछ ही घंटों में गाने ने हजारों-लाखों व्यूज बटोर लिए हैं.
क्यों है खास ये गाना?
भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में आए दिन नए गाने रिलीज होते हैं, लेकिन ‘सलाई के तिली’ अलग है क्योंकि इसमें शिल्पी राज की दमदार आवाज और सपना चौहान की परफॉर्मेंस का परफेक्ट कॉम्बिनेशन देखने को मिलता है. यह गाना न सिर्फ यूट्यूब पर धूम मचा रहा है बल्कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी खूब वायरल हो रहा है. एक फैन ने यूट्यूब पर कमेंट करते हुए लिखा, “सुपर सॉन्ग, सुपर परफॉर्मेंस, बड़े दिनों बाद शिल्पी राज की आवाज में इतना शानदार गाना मिला.”
