Bhojpuri Song: बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान संग रोमांस करेंगे पवन सिंह, ‘प्यार में हैं हम’ गाने के फर्स्ट लुक में दिखा रोमांटिक अंदाज
Bhojpuri Song: भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह जल्द ही बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान के साथ नए गाने “प्यार में हैं हम” में रोमांस करते नजर आने वाले है. गाने का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है और फैंस जमकर प्यार लूटा रहे है.
Bhojpuri Song: भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह इस समय लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. उनकी पॉपुलैरिटी अब सिर्फ भोजपुरी दर्शकों तक सीमित नहीं है, बल्कि बॉलीवुड और ओटीटी तक भी पहुंच चुकी है. कुछ समय पहले फिल्म स्त्री 2 का ‘आई नहीं…’ और विक्की विद्या का वा वाला वीडियो का ‘चुम्मा’ गाने ने यूट्यूब पर खूब धमाल मचाया था और करोड़ों व्यूज हासिल किए थे. इसके अलावा हाल ही में रिलीज हुआ उनका नया गाना ‘शंकरा’, जिसे मशहूर कोरियोग्राफर गणेश आचार्य ने कोरियोग्राफ किया है, रिलीज होते ही वायरल हो गया और सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया.
जरीन खान संग दिखेगी केमिस्ट्री
अब पवन सिंह एक और बड़े सरप्राइज के साथ वापस आ रहे हैं. इस बार वह बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस जरीन खान के साथ एक रोमांटिक गाना ‘प्यार में हैं हम’ में नजर आने वाले हैं, जो 20 अगस्त 2025 को टी-सीरीज के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज होने वाला है. गाने का फर्स्ट लुक पोस्टर सोशल मीडिया पर पहले ही शेयर किया जा चुका है और इसे जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. पोस्टर में पवन सिंह और जरीन खान ब्लैक आउटफिट में बेहद स्टाइलिश अंदाज में दिख रहे हैं. दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री को देखकर फैंस का एक्साइटमेंट और भी बढ़ गया है.
फैंस ने की कॉमेंट की बौछार
इंस्टाग्राम पर टी-सीरीज ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, ‘जब आप प्यार में होते हैं तो लगता है हर गाना आपके लिए लिखा गया है.’ फर्स्ट लुक आते ही फैंस ने कमेंट्स की बौछार कर दी. किसी ने लिखा, ‘पॉवर स्टार पवन सिंह का ये गाना यूट्यूब हिला देगा.’ तो वहीं एक यूजर ने लिखा, ‘यूट्यूब और इंस्टाग्राम हैंग करने वाले हैं.’ बता दें, जरीन खान ने बॉलीवुड में सलमान खान की फिल्म ‘वीर’ से डेब्यू किया था और उसके बाद हाउसफुल 2, हेट स्टोरी 3 जैसी फिल्मों में काम किया. अब पहली बार उन्हें भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए देखा जाएगा.
