Bhojpuri Song: तीज के रंग में रंगा पवन सिंह का ‘सेनुर रंग’, इंस्टाग्राम से लेकर यूट्यूब तक दर्शकों के बीच मचा रहा धमाल
Bhojpuri Song: भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह का गाना ‘सेनुर रंग’ एक बार फिर सुर्खियों में है. हरतालिका तीज 2025 के मौके पर यह रोमांटिक ट्रैक सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. गाने में पवन सिंह और स्मृति सिन्हा की जोड़ी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है.
Bhojpuri Song: भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री के पावर स्टार पवन सिंह हर बार अपने गानों से दर्शकों का दिल जीत लेते हैं. हरतालिका तीज के नजदीक आते ही उनका एक पुराना गाना ‘सेनुर रंग’ सोशल मीडिया पर फिर से छा गया है. खासकर इंस्टाग्राम पर यह गाना खूब ट्रेंड कर रहा है और फैन्स इसे जमकर शेयर कर रहे हैं. ‘सेनुर रंग’ गाना पिछले साल रिलीज हुआ था, लेकिन त्योहारों के मौसम में इसकी लोकप्रियता एक बार फिर तेजी से बढ़ गई है. इस गाने पर लोग इंस्टा रील्स बना रहे हैं और तीज का रंग इसे और खास बना रहा है.
पवन सिंह की आवाज का जादू
यह गाना भोजपुरी फिल्म ‘हर हर गंगे’ का रोमांटिक ट्रैक है. गाने को पवन सिंह ने अपनी दमदार आवाज में गाया है और उनका साथ प्रियंका सिंह ने दिया है. गाने के वीडियो में पवन सिंह के साथ भोजपुरी की फेमस एक्ट्रेस स्मृति सिन्हा नजर आती हैं. दोनों की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री फैन्स को खूब पसंद आ रही है. गाने की कहानी शादीशुदा कपल के रोमांस पर है, जिसमें पवन सिंह और स्मृति सिन्हा की जोड़ी दर्शकों को काफी रास आ रही है. यूट्यूब चैनल DRJ Records Bhojpuri पर रिलीज हुए इस गाने को अब तक 14 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिले हैं.
फिल्म ‘हर हर गंगे’ की स्टारकास्ट
यह फिल्म ‘हर हर गंगे’ साल 2023 में रिलीज हुई थी. फिल्म में पवन सिंह और स्मृति सिन्हा के अलावा अरविंद अकेला कल्लू, सुशील सिंह, अमित तिवारी और अनुराधा सिंह जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आए थे. फिल्म का निर्देशन चंदन उपाध्याय ने किया था और इसकी कहानी उन्होंने राजेश पांडे के साथ मिलकर लिखी थी. फिल्म में एक्शन, ड्रामा और रोमांस का बेहतरीन तड़का देखने को मिलता है. बता दें, इस साल हरतालिका तीज 25 या 26 अगस्त को मनाई जाएगी. इस पर्व में महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र, अच्छे स्वास्थ्य और खुशहाल जीवन की कामना करती हैं.
ये भी पढ़ें: Bhojpuri Song: पवन सिंह के नए गाने ने ‘शंकरा’ ने इंटरनेट पर मचाया धमाल, गणेश आचार्य की कोरियोग्राफी ने जीता दिल
