Bhojpuri Song: खेसारी लाल यादव के नए गाने ने इंटरनेट पर मचाया धमाल, ‘प्यार बा प्यार बा’ गाने में श्वेता महारा संग किया धमाकेदार डांस

Bhojpuri Song: भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव की आनी वाली फिल्म 'श्री 420' का नया गाना रिलीज हो चुका है. इस गाने में खेसारी के साथ एक्ट्रेस श्वेता महारा नजर आ रही है, जिनकी केमिस्ट्री बहुत ही धांसू लग रही है.

By Shreya Sharma | August 28, 2025 4:38 PM

Bhojpuri Song: भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार और सिंगर खेसारी लाल यादव इन दिनों लगातार अपने गानों और फिल्मों से फैंस के दिलों पर राज कर रहे हैं. आज यानी 28 अगस्त को उनका नया गाना “प्यार बा प्यार बा” रिलीज हुआ है, जो उनकी आने वाली फिल्म “श्री 420” का हिस्सा है. गाने के आते ही सोशल मीडिया और यूट्यूब पर जबरदस्त रिएक्शंस देखने को मिल रही है. इस गाने को खेसारी लाल यादव और खुशी कलाकर ने अपनी आवाज दी है. दोनों की आवाज का मेल सुनने वालों को काफी पसंद आ रहा है. 

श्वेता महारा की अदाएं

गाने के वीडियो में खूबसूरत अदाकारा श्वेता महारा नजर आ रही हैं. उनकी अदाएं और डांस मूव्स गाने को और भी आकर्षक बना रहे हैं. श्वेता और खेसारी की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री दर्शकों को काफी पसंद आ रही है. यही वजह है कि रिलीज के कुछ ही घंटों में यह गाना ट्रेंड करने लगा है. गाने के लिरिक्स और म्यूजिक कृष्णा बेदर्दी ने तैयार किए हैं. उनका लिखा हुआ यह गाना सीधे दिल को छू जाता है. मात्र 9 घंटे पहले रिलीज हुए इस गाने ने अब तक 1.6 लाख से ज्यादा व्यूज बटोर लिए है. साथ ही फैंस को उनकी इस फिल्म का भी बेसब्री से इंतजार है. 

फिल्म की खासियत

बता दें, श्री 420 एक कॉमेडी फिल्म है, जिसमें खेसारी लाल यादव के साथ श्वेता महारा और मधु शर्मा लीड रोल में नजर आएंगी. फिल्म में खेसारी का किरदार बहुत ही अनोखा और हट कर होने वाला है, जिसमें वह ठगों के सरदार बनने वाले है. फिल्म में कॉमेडी का साथ रोमांस का तड़का भी देखने को मिलेगा और अब इसके नए गाने पर फैंस जमकर रिएक्शन दे रहे हैं. किसी ने लिखा, “ये गाना सुपरहिट होगा.” तो वहीं दूसरे यूजर्स इसे खेसारी और श्वेता की सबसे शानदार जोड़ी बता रहे हैं. 

ये भी पढ़ें: Bhojpuri Songs: बर्थडे से पहले अक्षरा सिंह के नए गाने का पोस्टर बना सोशल मीडिया सेंसेशन, रिलीज से पहले ही करने लगा ट्रेंड

ये भी पढ़ें: Bhojpuri Superhit Movies: भोजपुरी की इन शानदार फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया गदर, कई सालों बाद भी दर्शकों के बीच है पॉपुलर