Bhojpuri Song: अरविंद अकेला कल्लू के ‘डोले दा कमरिया’ ने पार किए 100 मिलियन व्यूज, एक्ट्रेस श्वेता म्हारा की अदाओं का चला जादू

Bhojpuri Song: अरविंद अकेला कल्लू का सॉन्ग 'डोले दा कमरिया' पर 100 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ गए. सॉन्ग में अरविंद के साथ श्वेता म्हारा स्क्रीन शेयर कर रही है. सॉन्ग भले ही पुराना है, लेकिन दर्शकों को एक बार फिर से पसंद आ रहा है.

By Divya Keshri | December 23, 2025 10:57 AM

Bhojpuri Song: भोजपुरी सिनेमा के पॉपुलर सिंगर और एक्टर अरविंद अकेला कल्लू अपने नये गानों के साथ-साथ पुराने सॉन्ग्स को लेकर भी चर्चा में रहते हैं. उनके हर गाने पर ताबड़तोड़ व्यूज और लाइक्स आते हैं. उनके सॉन्ग ‘डोले दा कमरिया’ पर 100 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ गए. इस बारे में फैंस को एक्टर ने बताया. सॉन्ग में उनकी दमदार आवाज, गाने के बोल और एनर्जी से भरपूर म्यूजिक ने दर्शकों को अपनी ओर खींचा. सॉन्ग को दर्शकों का बहुत सारा प्यार मिला.

‘डोले दा कमरिया’ सॉन्ग पर आए 100 मिलियन से ज्यादा व्यूज

अरविंद अकेला कल्लू का सॉन्ग ‘डोले दा कमरिया’ IVY Bhojpuri Movies के यूट्यूब चैनल पर पिछले साल 2024 में रिलीज हुआ था. अरविंद और शिवानी सिंह ने गाने को गाया है और संगीत प्रियांशु सिंह ने दिया है. वीडियो में श्वेता म्हारा ने अपनी दिलकश अदाओं से फैंस को दीवाना बना दिया. उनके डांस मूव्स और एक्सप्रेशन सॉन्ग को और दिलचस्प बना रहे. डायरेक्टर नितेश सिंह और कोरियोग्राफरवि विष्णु कुमार है. इस एडिट प्रतीक जी ने किया है और प्रोडक्शन डीजी डीएनबी का है. सॉन्ग पर 100, 513,766 व्यूज है और ये बढ़ ही रहा है.

गाने का वीडियो

श्वेता म्हारा की अदाओं पर फिसले अरविंद अकेला कल्लू

‘डोले दा कमरिया’ सॉन्ग में श्वेता म्हारा के फैशनेबल आउटफिट और विदेशी अंदाज देखकर लोग उसकी ओर आकर्षित हो जाते हैं. वह सॉन्ग में अपनी खूबसूरती के बारे में बताती है. सॉन्ग में अरविंद अकेला कल्लू उनकी अदाओं पर फिदा होते दिखे. ये गाना रोमांटिक है, जिसे मस्ती भरे अंदाज में गाया गया है.

यूजर्स बोले- कल्लू भैया का स्वैग

सॉन्ग पर कमेंट करते हुए एक मीडिया यूजर ने लिखा, 100 मिलियन व्यूज, यहीं तो है कल्लू भैया का स्वैग. एक यूजर ने लिखा, फाइनली 100 मिलियन पूरा हो गया. एक यूजर ने लिखा, ये सॉन्ग रिकॉर्ड्स तोड़ रहा.

यह भी पढ़ें- Bhojpuri Song: अरविंद अकेला कल्लू संग रोमांस कर आकांक्षा पुरी ने बढ़ाया इंटरनेट का तापमान, ‘चोलिया के रस्सी’ गाना इंस्टाग्राम पर कर रहा ट्रेंड