Bhojpuri Song: नवरात्रि से पहले अंकुश राजा का धमाका, रिलीज होते ही वायरल हुआ नया देवी गीत ‘माई के सवरीया’
Bhojpuri Song: नवरात्रि 2025 से पहले भोजपुरी स्टार अंकुश राजा का नया देवी गीत ‘माई के सवरीया’ रिलीज हो गया है. यह गाना अंकुश राजा के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है और तेजी से वायरल हो रहा है. नवरात्रि से पहले यह गीत भक्तों के लिए भक्ति और उत्साह का खास तोहफा बनकर सामने आया है.
Bhojpuri Song: 22 सितंबर 2025 से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो रही है और लोग माता रानी के इस पावन पर्व का बेसब्री से इंतजार रहता है. अभी से ही जगह-जगह मां दुर्गा की प्रतिमाएं बनाने का काम शुरू हो चुका है. नौ दिनों तक माता की भक्ति और उत्साह से वातावरण गूंजेगा. भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में भी नवरात्रि का जश्न खूब देखने को मिलता है. हर साल बड़े-बड़े स्टार्स माता के भक्ति गीत लेकर आते हैं, जो सोशल मीडिया और यूट्यूब पर खूब वायरल होते हैं. इसी बीच आज भोजपुरी के लोकप्रिय गायक अंकुश राजा का नया देवी गीत ‘माई के सवरीया’ रिलीज हुआ है.
यूट्यूब पर हुआ रिलीज
यह भक्ति गीत यूट्यूब चैनल अंकुश राजा ऑफिशियल पर रिलीज हुआ है. रिलीज के कुछ ही घंटों में इसे हजारों लोग देख चुके हैं और तेजी से व्यूज बढ़ रहे हैं. गाने के वीडियो में अंकुश राजा के साथ एक्ट्रेस अनुराधा यादव और तोषी द्विवेदी भी नजर आ रही हैं. तीनों की शानदार परफॉर्मेंस ने गाने को और आकर्षक बना दिया है. ‘माई के सवरीया’ के बोल लिखे हैं मनोज मतलबी ने. उनके शब्दों ने गीत में भक्ति और भावनाओं का रंग भर दिया है. गाने का संगीत दिया है गोविंद ओझा ने, जिनकी धुनों ने इसे और भी मधुर और भक्तिमय बना दिया है.
भक्ति और आस्था से जुड़ा गाना
नवरात्रि के मौके पर लोग माता रानी के गीत सुनना बेहद पसंद करते हैं. यह गाना भी भक्तों के बीच खास जगह बना रहा है. गाने के जरिए मां दुर्गा के प्रति आस्था और प्रेम को खूबसूरती से दिखाया गया है. गाने का हर शब्द और धुन सुनने वालों के मन को भक्ति से भर देता है. भोजपुरी गानों में देवी भक्ति का अलग ही रंग देखने को मिलता है. पिछले कुछ सालों में नवरात्रि पर रिलीज हुए भोजपुरी देवी गीत न सिर्फ लाखों-करोड़ों व्यूज बटोर चुके हैं, बल्कि लोगों की आस्था और विश्वास को भी मजबूत कर रहे हैं. ‘माई के सवरीया’ भी नवरात्रि से पहले भक्तों के लिए एक खास तोहफा बनकर आया है.
ये भी पढ़ें: Ankush Raja Navratri Song: सोशल मीडिया पर छाया अंकुश राजा का देवी गीत ‘स्वर्ग से चलली महारानी’, आपने सुना?
