Bhojpuri: बिना शादी और पति के मां बनी भोजपुरी सिंगर देवी, कहा- ‘सारी खुशियां पूरी हो गई हैं’

Bhojpuri: भोजपुरी सिंगर देवी ने सिंगल मदर बनकर एम्स, ऋषिकेश में बच्चे को जन्म दिया है. बिना शादी और पति के डॉक्टरों की मदद से मां बनने का यह साहसिक फैसला उन्होंने लिया, जिसकी सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है.

By Shreya Sharma | September 11, 2025 2:53 PM

Bhojpuri: भोजपुरी इंडस्ट्री की मशहूर गायिका देवी ने एम्स, ऋषिकेश में अपने बच्चे को जन्म दिया है. खास बात यह है कि उन्होंने यह कदम सिंगल मदर बनकर उठाया. बिना शादी किए और बिना किसी पति के, डॉक्टरों की मदद से उन्होंने मां बनने का फैसला किया. अच्छी खबर यह है कि बच्चा और देवी दोनों पूरी तरह से स्वस्थ हैं. देवी ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि अब उन्हें लगता है कि उनकी जिंदगी की सारी खुशियां पूरी हो गई हैं. देवी ने अपने सोशल मीडिया पर जब यह खुशखबरी शेयर की, तो उनके फैंस और चाहने वालों ने ढेरों बधाइयां दी. 

विदेशी के साथ थी लिव-इन में

उनके पिता प्रो. प्रमोद कुमार ने बताया कि जर्मनी में रहते हुए देवी ने स्पर्म बैंक की मदद से गर्भ धारण किया था. दरअसल, देवी ने करीब सात साल पहले भी ऐसा करने की कोशिश की थी, लेकिन तब सफलता नहीं मिली थी. अब जब बच्चा सुरक्षित दुनिया में आ गया है तो पूरा परिवार बेहद खुश है और इसे देवी की जिंदगी की नई शुरुआत मानी जा रही है. देवी सिर्फ अपनी गायकी से ही नहीं, बल्कि निजी जिंदगी के कारण भी हमेशा सुर्खियों में रही हैं. साल 2021 में उनका नाम एक विदेशी फैन के साथ लिव-इन रिलेशन में जुड़ा था. हालांकि, वह रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चला और टूट गया. 

महिलाओं को मिली प्रेरणा

इसके बाद देवी ने तय किया कि वह अपने जीवन को अपनी शर्तों पर जीएंगी. अब सिंगल मदर बनकर उन्होंने यह साबित कर दिया है कि वह अपने फैसलों से समझौता नहीं करती और खुलकर जिंदगी जीती हैं. फैंस का कहना है कि उन्होंने समाज की पुरानी सोच को चुनौती दी है और यह साबित किया है कि औरत चाहे तो अकेले भी मां बन सकती है. कुछ लोग जरूर यह कहेंगे कि बच्चे को पिता का प्यार नहीं मिलेगा, लेकिन देवी के समर्थकों का मानना है कि यह कदम औरतों के लिए मिसाल है और इससे कई महिलाएं प्रेरित होंगी और अपनी जिंदगी के फैसले खुद ले सकती हैं.

ये भी पढ़ें: Bhojpuri Song: रंगदार बन इंटरनेट पर आग लगाने आए पवन सिंह, श्वेता शर्मा संग ‘नाच रे पतरकी’ में लगाया रोमांस और डांस का तड़का

ये भी पढ़ें: Rise And Fall: टास्क के बाद पावर स्टार पर प्यार लुटाती दिखी आकृति नेगी, कहा- ‘पवन जी, I Love You’