Bhojpuri Sawan Song: रितेश पांडेय का कांवर गीत ‘मेरा भोला है भंडारी’ ने यूट्यूब पर मचायी धूम, आप भी देखें ये VIDEO

Bhojpuri Sawan Song, ritesh pandey song: सावन महीना का आखिरी सप्ताह शुरू हो गया है. इस पवित्र सावन महीने (sawan somvar 2020) का आज चौथा सोमवार है. सावन के इस खास मौके पर भोजपुरी सुपरस्टार सिंगर रितेश पांडेय का कांवर गीत 'मेरा भोला है भंडारी' रिलीज के साथ ही यू-ट्यूब पर खूब देखा जा रहा है. इस गाने को अब तक 210,343 व्यूज मिल चुके है. शिवभक्‍तों को ये गाना बेहद पसन्द आ रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 27, 2020 12:30 PM

Bhojpuri Sawan Song, ritesh pandey song: सावन महीना का आखिरी सप्ताह शुरू हो गया है. इस पवित्र सावन महीने (sawan somvar 2020) का आज चौथा सोमवार है. सावन के इस खास मौके पर भोजपुरी सुपरस्टार सिंगर रितेश पांडेय का कांवर गीत ‘मेरा भोला है भंडारी’ रिलीज के साथ ही यू-ट्यूब पर खूब देखा जा रहा है. इस गाने को अब तक 210,343 व्यूज मिल चुके है. शिवभक्‍तों को ये गाना बेहद पसन्द आ रहा है.

रितेश पांडेय का यह गाना आरवीएफ इंटरटेंमेंट के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है. इस गाने को रितेश पांडेय ने गाया है. इसमें लिरिक्‍स प्रभु विष्‍णुपुरी का और म्‍यूजिक छोटे राउत का है. वहीं, रितेश का यह भोजपुरी सावन सॉन्‍ग ‘मेरा भोला है भंडारी’ तेजी से वायरल हो रहा है.

इससे पहले रितेश पांडे का गाना लचके कमरिया यूट्यूब पर छा गया था. इस गाने में रितेश के साथ मधु शर्मा भी हैं. लचके कमरिया’ गाना यशी फिल्म्स के ऑफिशियल वीडियो यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. रितेश पांडे का ये पहला भोजपुरी इंटरनेशनल गाना था. इस गाने की शूटिंग दुबई में हुई है. रिलीज के साथ गाने का टैग भी ‘रितेश पांडे का पहला इंटरनेशनल गाना’ रखा गया है. गाने का म्यूजिक मशहूर भोजपुरी संगीतकार आशिष वर्मा ने दिया और इसके बोल भी उन्होंने ही लिखे हैं. वीडियो डायरेक्टर कुमार सौरव सिन्हा ने किया है. इस गाने में रितेश पांडे और मधु शर्मा की केमेस्‍ट्री कमाल की लग रही है.

Also Read: Bhojpuri Sawan Song: सावन में ‘कीनब स्कूटी गौरा’ खूब देखा जा रहा, देखें खेसारी का नया गाना… VIDEO

वहीं, रितेश पांडे का रैप सॉन्ग ‘हेलो कौन’ पहले ही रिकॉर्ड तोड़ चुका हैं. उनके इस गाने को करीब 500 मिलियन बार देखा गया है. गाना ऋद्धि म्‍यूजिक वर्ल्‍ड के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर 9 दिसंबर 2019 में रिलीज किया गया था, जिसे रितेश पांडे ने स्‍नेह उपाध्‍याय के साथ मिलकर गाया है. इसके बोल आशीष वर्मा ने लिखें है.

बता दें कि रितेश पांडे के गाने भोजपुरी दर्शकों को खूब पसंद आते है. उन्होंने अपनी करियर की शुरुआत सिंगर के तौर पर शुरू की. जिसके बाद उन्होंने एक्टिंग में भी हाथ आजमाया और सफल रहे. रितेश को बचपन से ही गाने का शौक था. वहीं, एक्टर ने कई हिट फिल्में दी है.

Posted By: Divya Keshri

Next Article

Exit mobile version