Pyaar Ka Panchayat: भोजपुरी का पहला रियलिटी शो 2026 में होगा लांच, Big Boss जैसा एक और शो भी पाइपलाइन में
Pyaar Ka Panchayat: भोजपुरी इंडस्ट्री का पहला भव्य रियलिटी शो ‘प्यार का पंचायत’ 2026 में आ रहा है, जिसे डिंपल सिंह और राहुल दोस्त होस्ट करेंगे. इसके साथ ही, ‘बिग बॉस’ की तर्ज पर एक और शो पाइपलाइन में है, जो भोजपुरी मनोरंजन को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा. जानें पूरी डिटेल्स.
Pyaar Ka Panchayat: भोजपुरी सिनेमा अब टेलीविजन और ओटीटी की दुनिया में एक बड़ी छलांग लगाने जा रहा है. अब तक यह इंडस्ट्री अपने गानों और फिल्मों के लिए मशहूर था. लेकिन, भोजपुरी इंडस्ट्री के इतिहास में पहली बार एक भव्य रियलिटी शो ‘प्यार का पंचायत’ का निर्माण हो रहा है, जिसकी मेजबानी भोजपुरी स्टार्स डिंपल सिंह और राहुल दोस्त करेंगे. यह शो 2026 में दर्शकों के सामने आएगा और इसका फॉर्मेट एमटीवी के मशहूर शो ‘स्प्लिट्सविला’ जैसा होगा.
ये भी पढ़ें: डायन प्रथा पर बनी फिल्म का ट्रेलर हुआ लॉन्च, जानें कब होगी रिलीज
शो 16 प्रतियोगी दिखाएंगे अपना जलवा
एआर7 एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित इस शो में 16 प्रतियोगी हिस्सा लेंगे जो प्यार और दोस्ती से जुड़ी विभिन्न चुनौतियों में अपनी काबिलियत साबित करेंगे. शो का निर्देशन बंटी दुबे और सुनील मझी कर रहे हैं, जबकि प्रोडक्शन मैनेजर की जिम्मेदारी अजय निगम के पास है. यह शो भोजपुरी दर्शकों के लिए एक नया अनुभव होगा और उनकी लंबे समय से चली आ रही शिकायत को दूर करेगा कि हिंदी की तरह भोजपुरी में भी बिग बॉस या स्प्लिट्सविला जैसे शो क्यों नहीं हैं. प्यार का पंचायत के माध्यम से भोजपुरी भाषा और संस्कृति को भी एक नया मंच मिलेगा.
ये भी पढ़ें: आधुनिक श्मशान घाट ‘मोक्ष द्वार’ के नाम से जाना जाएगा! जानें कब होगा तैयार, ईशा फाउंडेशन करेगा संचालन
बिग बॉस की तर्ज पर एक और शो की तैयारी
प्यार का पंचायत के बाद, एआर7 फिल्म्स ने एक और बड़े रियलिटी शो की घोषणा की है जो बिग बॉस (BigBoss) के फॉर्मेट पर आधारित होगा. इस शो में 15 कलाकार और 4 निर्देशक हिस्सा लेंगे और इसकी मेजबानी भोजपुरी की एक बड़ी अभिनेत्री करेंगी. शो की शूटिंग जुलाई 2026 में उत्तर प्रदेश में शुरू होगी और इसके लिए भव्य सेट बनाया जा रहा है. शो के विजेता को 11 लाख रुपये और एक ट्रॉफी से सम्मानित किया जाएगा. निर्माताओं का मानना है कि ये दोनों शो भोजपुरी इंडस्ट्री को एक नई दिशा देंगे और इसे मुख्यधारा के मनोरंजन के बराबर खड़ाकरेंगे.
