Bhojpuri Navratri Song: पवन सिंह और अक्षरा सिंह की जोड़ी ने मचाया धमाल, नवरात्रि पर वायरल हुआ ‘माई के चुनरी चढ़वानी’ देवी गीत

Bhojpuri Navratri Song: शारदीय नवरात्रि के शुरू होते ही भोजपुरी देवी गीत वायरल होने लगे है. इसी बीच पवन सिंह और अक्षरा सिंह का देवी गीत 'माई के चुनरी चढ़वानी' फिर से वायरल हो रहा है. 7 साल पहले रिलीज हुए इस गाने को अब तक 33 मिलियन व्यूज मिल चुके है.

By Shreya Sharma | September 27, 2025 10:13 AM

Bhojpuri Navratri Song: शारदीय नवरात्रि 2025 की शुरुआत हो चुकी है. इस त्योहार को पूरे देश में बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है. इन नौ दिनों में भक्त माता रानी की पूजा-अर्चना करते हैं, जगह-जगह देवी के भव्य पंडाल सजाए जाते हैं और घर-घर में माई दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की जाती है. इसी बीच नवरात्रि के इस खास मौके पर भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में से पवन सिंह और अक्षरा सिंह का ‘माई के चुनरी चढ़वानी’ गीत खूब वायरल हो रहा है. 

33 मिलियन से ज्यादा मिले व्यूज

यह गीत पहली बार साल 2017 में यूट्यूब चैनल Wave Music पर रिलीज हुआ था. रिलीज होते ही इस गाने ने दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचा था और आज तक इसका क्रेज बरकरार है. नवरात्रि के अवसर पर यह गाना फिर से लोगों के बीच छा गया है. अब तक इसे करीब 33 मिलियन व्यूज मिल चुके है. ‘माई के चुनरी चढ़वानी’ के बोल मनोज मतलबी ने लिखे हैं, जबकि इसका संगीत छोटे बाबा बसही ने दिया है. इसके अलावा पवन सिंह और अक्षरा सिंह की जोड़ी इसे और शानदार बना रही है.

वायरल हो रहा गाना

इस गाने के बोल सीधे भक्तों के दिल से जुड़ते हैं और सुर-संगीत इसे और भी मधुर बना देता है. नवरात्रि के नौ दिनों में लोग जब माई की भक्ति में डूबे रहते हैं, तब ऐसे गीत उनकी श्रद्धा को और गहराई देते हैं. इसी वजह से हर साल पुराने देवी गीत भी नए रंग में लोगों के बीच वायरल होते रहते हैं. ‘माई के चुनरी चढ़वानी’ ने भी सोशल मीडिया और यूट्यूब पर खूब धूम मचा रखी है और इसे लाखों लोग हर दिन सुन रहे हैं. अगर आपने अभी तक इस गीत को नहीं सुना है, तो जल्द सुन लें. 

ये भी पढ़ें: Bhojpuri Devi Geet: नवरात्रि पर माता रानी के भक्ति में डूबे मनोज तिवारी, यूट्यूब पर वायरल हो रहा नया देवी गीत ‘माई मुस्का द’

ये भी पढ़ें: Bhojpuri Devi Geet: देवी मां की सेवा में डूबी अक्षरा सिंह, भक्तों के बीच गूंजा ‘बड़ा भाग मईया अईली’