Bhojpuri Film Tv Wali Biwi: आम्रपाली दुबे की भोजपुरी फिल्म ‘टीवी वाली बीवी’ का फर्स्ट लुक रिलीज, टीवी फ्रेम में इतराते आईं नजर

Bhojpuri Film Tv Wali Biwi: आम्रपाली दुबे नई फिल्म 'टीवी वाली बीवी' के नए पोस्टर ने रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है. फैंस का कहना है कि ‘टीवी वाली बीवी’ भी उनकी बाकी फिल्मों की तरह ब्लॉकबस्टर साबित होगी.

By Sheetal Choubey | September 23, 2025 1:16 PM

Bhojpuri Film Tv Wali Biwi: भोजपुरी सिनेमा की क्वीन कही जाने वाली आम्रपाली दुबे अपनी शानदार अदाकारी और स्टाइलिश अंदाज के लिए मशहूर हैं. उनकी फिल्मों का फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं. हाल ही में उनकी फिल्म ‘साइकिल वाली दीदी’ का ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया. इस बीच नवरात्रि के मौके पर आम्रपाली ने अपनी नई फिल्म का पोस्टर रिलीज कर एक बार फिर फैंस का दिल जीत लिया है. फिल्म का टाइटल ‘टीवी वाली बीवी’ है. आइए इसके डिटेल्स बताते हैं.

‘टीवी वाली बीवी’ का पोस्टर आया सामने

आम्रपाली दुबे ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी अगली फिल्म ‘टीवी वाली बीवी’ का फर्स्ट लुक शेयर किया. पोस्टर में आम्रपाली टीवी के बड़े से फ्रेम के अंदर बैठी दिखाई दे रही हैं, जबकि उनके ऑनस्क्रीन पति उस टीवी को अपने कंधे पर उठाए हुए नजर आ रहे हैं. यह पोस्टर देखने के बाद ही फैंस के बीच फिल्म के ट्रेलर को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है.

फिल्म की टीम और डायरेक्शन

  • निर्देशक: इश्तियाक शेख बंटी
  • निर्माता: संदीप सिंह, पंकज तिवारी और चंद्रभानु रमन
  • कहानी: अरविंद तिवारी

डायरेक्टर इश्तियाक शेख बंटी ने फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “नवरात्रि के शुभ मौके पर हमारी फिल्म टीवी वाली बीवी का पहला लुक आपके साथ शेयर कर रहा हूं.”

आम्रपाली की फिल्म ‘साइकिल वाली दीदी’ अभी भी चर्चा में

सिर्फ 10 दिन पहले आम्रपाली दुबे की फिल्म ‘साइकिल वाली दीदी’ का ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा. इस फिल्म में आम्रपाली एक संविदा शिक्षिका के किरदार में हैं, जो गांव के बच्चों को पढ़ाने के लिए रोज साइकिल से दूर के स्कूल जाती हैं.

फिल्म की कहानी समाज की सच्चाई को सामने लाती है, जहां गांव में किसी महिला का साइकिल चलाना मान-सम्मान के खिलाफ माना जाता है. बावजूद इसके, आम्रपाली का किरदार बच्चों की शिक्षा के लिए पूरे गांव से लड़ाई करता नजर आता है.

यह भी पढ़े: Khesari Lal Yadav New Song Mai Ke Jhulanwa: खेसारी लाल यादव का देवी गीत ‘माई के झुलनवा’ रिलीज, नवरात्रि पर भक्तिमय हुए फैंस