Bhojpuri Film: चालाक ठग बनकर थिएटर्स में कॉमेडी-एक्शन का बंपर डोज देंगे खेसारी लाल यादव, जानें ‘श्री 420’ की कंफर्म रिलीज डेट

Bhojpuri Film: खेसारी लाल यादव की मच अवेटेड भोजपुरी फिल्म ‘श्री 420’ की रिलीज डेट सामने आ गई है. जानिए कब आ रही है फिल्म, किस किरदार में दिखेंगे खेसारी और कौन-कौन से स्टार्स अहम भूमिका निभा रहे हैं.

By Sheetal Choubey | October 10, 2025 8:39 PM

Bhojpuri Film: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव एक बार फिर धमाका करने को तैयार हैं. अपनी शानदार एक्शन और कॉमेडी टाइमिंग के लिए मशहूर खेसारी की नई फिल्म ‘श्री 420’ अब बहुत जल्द रिलीज होने वाली है. पहले ही फिल्म के ट्रेलर ने दर्शकों का दिल जीत लिया था और अब रिलीज डेट की अनाउंसमेंट ने फैंस की एक्साइटमेंट को दोगुना कर दिया है. ऐसे में आप भी अगर इसे देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, तो आइए आपको रिलीज डेट से लेकर बाकी डिटेल्स देते हैं.

फिल्म ‘श्री 420’ की रिलीज डेट क्या है?

खेसारी लाल यादव ने सोशल मीडिया पर फिल्म की रिलीज डेट का खुलासा करते हुए कैप्शन में लिखा, “‘श्री 420’ छठ के शुभ अवसर पर 27 अक्टूबर को आपके नजदीकी सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.”

उन्होंने आगे बताया कि फिल्म में धमाकेदार एक्शन, इमोशनल ट्विस्ट और मस्ती से भरपूर कहानी देखने को मिलेगी.

फिल्म की स्टारकास्ट और कहानी

‘श्री 420’ में खेसारी लाल यादव के साथ मधु शर्मा और श्वेता महारा अहम भूमिकाओं में हैं. फिल्म में खेसारी एक ठग के रूप में नजर आएंगे, जो चतुराई से अपने मिशन को अंजाम देता है. फिल्म में संजय पांडे, समर्थ चतुर्वेदी, प्रकाश जैस, श्रद्धा नवल, निशा गुप्ता और उमाकांत राय जैसे दिग्गज कलाकार भी अहम किरदार निभा रहे हैं. इस फिल्म को मधु शर्मा और समीर आफताब ने प्रोड्यूस किया है.

खेसारी लाल यादव का नया गाना वायरल

7 अक्टूबर को खेसारी लाल यादव का नया गाना ‘गजब तोहार नैना’ रिलीज हुआ है. गाने को खेसारी लाल यादव और शिल्पी राज ने गाया है, जबकि इसमें सोना पांडे ने उनके साथ स्क्रीन शेयर की है. गीत को टुनटुन यादव ने लिखा और आर्या शर्मा ने संगीत दिया है.

यह भी पढ़े: Bhojpuri Film: आम्रपाली दुबे की नई फिल्म ‘मातृ देवो भवः’ का भावुक ट्रेलर रिलीज, मिलेगा प्यार, ममता और त्याग से भरपूर कहानी का अनोखा संगम