Bhojpuri Film: पहले पति की मौत और दो सास के अत्याचार के बीच फंसी संजना पांडे, ‘नईहर ससुराल’ का ट्रेलर देख निकले आंसू

Bhojpuri Film: भोजपुरी एक्ट्रेस संजना पांडे की आने वाली नई फिल्म 'नईहर ससुराल' का ट्रेलर यूट्यूब पर रिलीज हो गया है. फिल्म में पहले पति की मौत और दो ससुराल के अत्याचार के बीच फंसी संजना सिंह के संघर्ष को दिखाया गया है, जिसे देख दर्शक भी भावुक हो रहे है.

By Shreya Sharma | October 4, 2025 5:25 PM

Bhojpuri Film: भोजपुरी एक्ट्रेस संजना पांडे की नई फिल्म ‘नईहर ससुराल’ का ट्रेलर 3 अक्टूबर यानी शुक्रवार को रिलीज किया गया है. यह फिल्म एक बहू की कहानी पर बनी एक इमोशनल फिल्म है, जिसकी जिंदगी में दो शादियां होती हैं, लेकिन दोनों ही बार उसे ससुराल वालों से परेशानियों का सामना करना पड़ता है. पहली शादी में पति की अचानक मौत हो जाती है और ससुराल वाले उसे और उसकी बच्चियों को प्रताड़ित करने लगते हैं. दूसरी शादी में भी सास से परेशानियां कम नहीं होती. 

फिल्म की स्टारकास्ट 

संजना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर इसका पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, “ट्रेलर आ गया है, यूट्यूब चैनल पर जाकर देख सकते हैं.” ट्रेलर को अब तक दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है और सोशल मीडिया पर लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं. संजीव बोहरपी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में संजना पांडे के साथ विनीत विशाल, साहिल खान, स्लेशा मिश्रा, विद्या सिंह, सुजान सिंह, सत्य प्रकाश, प्रेम दुबे, कंचन मिश्रा, निशा तिवारी, भूपेंद्र सिंह, प्रिया दीक्षित, स्वस्तिका, गौरांसी, सौर्य और आयन जैसे कलाकार भी नजर आएंगे.

‘नईहर ससुराल’ की कहानी 

फिल्म की कहानी एक महिला और उसकी बेटियों की है. पहली शादी में पति की मौत के बाद उन पर ससुरालवाले अत्याचार करते हैं. मायके वाले उन्हें अपनी देखभाल में ले लेते हैं. लेकिन कहानी में नया मोड़ तब आता है जब परिवार उसकी दूसरी शादी करवाता है. लेकिन इस बार भी उसे सास से परेशानियों का सामना करना पड़ता है. यह फिल्म केवल पारिवारिक रिश्तों को ही नहीं, बल्कि सामाजिक मुद्दों को भी उजागर करती है. ट्रेलर में संजना पांडे का इमोशनल अभिनय और उनके दमदार डायलॉग्स दर्शकों का ध्यान खींचते हैं.

ये भी पढ़ें: Karwa Chauth Special Bhojpuri Song: ‘चांद के सुरतिया’ ने मचाया धमाल, करवा चौथ से पहले शिल्पी राज का गाना बना सोशल मीडिया सेंसेशन

ये भी पढ़ें: Karwa Chauth Special Bhojpuri Song: करवाचौथ से पहले सुहागिनों के बीच छाया प्रियंका सिंह का गाना, यूट्यूब पर वायरल हुआ ‘सिंहोरवा में सेनुरवा’