Bhojpuri Film: इस नवरात्रि ‘नौ देवी नव दुर्गा’ के ट्रेलर में दिखेगा शक्ति और भक्ति का संगम, देवी अवतार में भक्तों की रक्षा करने आई रिंकू घोष

Bhojpuri Film: इस नवरात्रि भोजपुरी सिनेमा दर्शकों के लिए खास तोहफा लेकर आई है. हाल ही में भोजपुरी फिल्म “नौ देवी नव दुर्गा” का ट्रेलर रिलीज किया है, जो आते ही यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है. एक्ट्रेस रिंकू घोष के देवी रूप और आस्था सिंह, देव सिंह की दमदार एक्टिंग ने इसे और खास बना दिया है.

By Shreya Sharma | September 15, 2025 12:10 PM

Bhojpuri Film: भोजपुरी सिनेमा जगत इस नवरात्रि दर्शकों के लिए एक खास तोहफा लेकर आई है. एस.आर.के. म्यूजिक प्रा. लि. के बैनर तले बनी फिल्म “नौ देवी नव दुर्गा”का ट्रेलर मेकर्स ने रिलीज कर दिया है, जो रिलीज होते ही वायरल हो गया है. ट्रेलर में देवी की भक्ति और सिनेमाई भव्यता का ऐसा संगम दिखाया गया है कि दर्शक इसे देखते ही मंत्रमुग्ध हो गए. रिलीज के कुछ ही घंटों में ट्रेलर ने लाखों व्यूज बटोर लिए और यह सोशल मीडिया पर चर्चा का बड़ा विषय बना हुआ है.

फिल्म की खासियत

इस फिल्म में केवल धार्मिक ही नहीं, बल्कि सामाजिक चेतना और आस्था का गहरा संदेश भी छुपा है और इसकी सबसे बड़ी खासियत रिंकू घोष का दमदार किरदार है. उन्होंने देवी दुर्गा का रूप निभाकर एक बार फिर यह साबित किया कि वह भोजपुरी इंडस्ट्री की सबसे बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक हैं. उनके अलावा आस्था सिंह और देव सिंह ने भी अपने अभिनय से दर्शकों को प्रभावित किया है. फिल्म के निर्माता रौशन सिंह का कहना है कि “नौ देवी नव दुर्गा” सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि यह भक्ति और भव्यता का अद्भुत संगम है. देवी दुर्गा की गाथा को आधुनिक आस्था के साथ जोड़कर दिखाना समाज को प्रेरित करने का एक नया प्रयास है.

फिल्म के स्टारकास्ट

फिल्म की कहानी मां दुर्गा की शक्ति और उनके संदेश पर आधारित है. इसमें दिखाया गया है कि कैसे देवी का आशीर्वाद समाज को सही राह पर ले जा सकता है. इस फिल्म में मुख्य भूमिकाओं में रिंकू घोष और रितेश उपाध्याय नजर आएंगे. इनके अलावा आस्था सिंह, समरथ चतुर्वेदी, विनोद मिश्रा, रूपा मिश्रा, श्रद्धा नवल और सोनिया मिश्रा सहित कई दिग्गज कलाकार भी अहम किरदार निभा रहे हैं. रिंकू घोष और आस्था सिंह ने फिल्म को लेकर कहा कि यह उनके लिए केवल एक प्रोजेक्ट नहीं, बल्कि मां दुर्गा की भक्ति को समर्पित साधना है. इस फिल्म के जरिए लोगों तक शक्ति और आस्था का संदेश पहुंचेगा और दर्शक इससे गहराई से जुड़ाव महसूस करेंगे.

ये भी पढ़ें: Bhojpuri: राइज एंड फॉल में पवन सिंह को लेकर खेसारी लाल यादव ने मेकर्स को दी चेतावनी, कहा- ‘उनके छवि पर कोई उंगली न उठाए’

ये भी पढ़ें: Bhojpuri Devi Geet: भक्ति रंग में डूबे पवन सिंह और नीलम गिरी, नवरात्रि से पहले गूंजा सुपरहिट देवी गीत ‘माई मोरी अंगना में अईली’