Bhojpuri Film: नवरात्रि पर एक्शन मोड में छाए पावर स्टार, नई फिल्म ‘मोहरा’ के फर्स्ट लुक के साथ फैंस को दिया शानदार तोहफा

Bhojpuri Film: अशनीर ग्रोवर के रियलिटी शो 'राइज एंड फॉल' से वापस आते ही भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह की नई फिल्म 'मोहरा' का पोस्टर रिलीज हो गया है. पवन सिंह ने अपने फैंस को इस फिल्म के जरिए नवरात्रि पर खास तोहफा दिया है, जिसके बाद फैंस बहुत उत्साहित हो गए है.

By Shreya Sharma | September 23, 2025 2:03 PM

Bhojpuri Film: भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह(Pawan Singh) इन दिनों सुर्खियों में है. अशनीर ग्रोवर के रियलिटी शो राइज एंड फॉल में करीब 10-12 दिनों में ही उन्होंने खूब चर्चा बटोरी. हालांकि अब वह इस शो को छोड़ चुके है, लेकिन शो से वापस आने के बाद ही पवन सिंह ने अपनी आने वाली नई फिल्म का फर्स्ट लुक अपने इंस्टाग्राम पर शेयर कर दिया है. नवरात्रि के इस पावन अवसर पर उन्होंने अपनी फिल्म ‘मोहरा’ के जरिए फैंस को एक तोहफा दिया है. इंटरनेट पर फिल्म का पोस्टर आते ही धूम मचाने लगा है. 

फैंस को मिला शानदार तोहफा

पवन सिंह(Pawan Singh) ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ‘जय माता दी. नवरात्रि के शुभ अवसर पर आप सभी के लिए आ रहा है एक धमाकेदार तोहफा. निर्देशक और निर्माता अरविंद चौबे की शानदार एक्शन और धमाकेदार गाना से भरपूर इस फिल्म का ट्रेलर और गाना जल्द ही आपको देखने और सुनने को मिलेगा, सिर्फ सुर म्यूजिक11 के यूट्यूब चैनल पर.’ इस पोस्ट के बाद पवन सिंह के फैंस बहुत उत्साहित हो गए है और फिल्म के ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार कर रहे है. कॉमेंट सेक्शन में सभी अपने पावर स्टार पर प्यार बरसा रहे है. 

फिल्म का पोस्टर

फिल्म के पोस्टर में पवन सिंह(Pawan Singh) गुस्से और इमोशन से भरे चेहरे के साथ नजर आ रहे है. छोटे बाल, पिंक शर्ट और हाथ में हथियार लिए पावर स्टार अब एक्शन मोड में आ चुके है. यह फिल्म एक्शन से भरपूर होने वाली है, जिसमें पवन सिंह का किरदार दर्शकों के दिल को छू जायेगा. बता दें, शो राइज एंड फॉल में जाने के बाद ही पवन सिंह का नया गाना ‘नाच रे पतरकी’ रिलीज हुआ था, जो सोशल मीडिया पर बवाल मचा रहा है. अभी तक उसे 56 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके है.

ये भी पढ़ें: Bhojpuri Navratri Song: आम्रपाली दुबे का देवी गीत ‘भोर भईल छाईल उजियारा’ हुआ वायरल, नवरात्रि में बढ़ी श्रद्धा की रोशनी

ये भी पढ़ें: Bhojpuri Navratri Song: रानी चटर्जी ने फैंस को दिया नवरात्रि का खास तोहफा, आते ही वायरल हुआ ‘तू ही दुर्गा हऊ तू ही काली हऊ’ गीत