Bhojpuri Film: गलत संस्कार और कर्मों के फल को दिखाती है ‘जैसी करनी वैसी भरनी’ फिल्म, ट्रेलर देख दर्शक हुए इमोशनल

Bhojpuri Film: भोजपुरी फिल्म ‘जैसी करनी वैसी भरनी’ का ट्रेलर रिलीज होते ही दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बन गया है. यह फिल्म रिश्तों, संस्कारों और कर्मों के फल को भावुक अंदाज में दिखाती है. कहानी एक ऐसे परिवार की है, जहां माता-पिता अपने बेटे से बहुत उम्मीदें रखते हैं, लेकिन शादी के बाद हालात पूरी तरह बदल जाते हैं. बहू के गलत संस्कार और बेटे की कमजोरी परिवार को टूटने की कगार पर ले आती है.

By Shreya Sharma | January 3, 2026 1:20 PM

Bhojpuri Film: भोजपुरी सिनेमा प्रेमियों के लिए खुशखबरी है. हाल ही में भोजपुरी फिल्म ‘जैसी करनी वैसी भरनी’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. फिल्म के नाम से ही यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह फिल्म किए गए कर्म और उसके परिणाम को दिखाती है. फिल्म की कहानी भी इसी के इर्द-गिर्द घूमती है. ट्रेलर देख दर्शक इस फिल्म की तारीफ कर रहे है.

फिल्म की कहानी

फिल्म की कहानी शुरू होती है एक ऐसे परिवार से, जहां एक माता-पिता और उसका एक बेटा रहते है. बेटा अपने माता-पिता को बहुत प्यार करता है और कहता है कि उसकी बीवी आएगी तो वो उन दोनों को बहुत प्यार और सम्मान के साथ रखेगी. कुछ दिनों बाद उसकी शादी हो जाती है, लेकिन शादी की रात लड़की की मां ने उसे उसके सास-ससुर के खिलाफ कर दिया और पति को मुट्ठी में करने की बात सिखाने लगी. इसके बाद जब वह लड़की शादी कर घर में आई तो उसने वैसा ही किया जैसा उसकी मां ने कहा था. धीरे धीरे उसका पति भी अपने माता-पिता को छोड़ पत्नी की जी-हुजूरी करने लगा. उसके माता-पिता का जीना उस घर में मुश्किल हो गया और उन्हें बाहर निकाल दिया गया.

कहानी में आया ट्विस्ट

इसके बाद जब लड़की के भाई की शादी हुई, तो उसकी पत्नी ने उसकी मां के साथ वैसा ही सलूक किया, जैसा उसने अपनी बेटी को सिखाया था. लड़की की मां को भी उसकी बहू ने घर से निकल दिया, जिस कारण वह मंदिर के सामने भीख मांगने लगी. लेकिन एक दिन मंदिर के पास उस लड़की ने अपने माता-पिता को भीख मांगते हुए देख लिया और उसकी मां ने उसे सारी बात बताई और रोने लगी. लड़की को भी बहुत पछतावा हुआ और उसने अपने सास-ससुर के पास जाकर उससे माफी मांगी.

फिल्म की टीम और स्टारकास्ट

बता दें, इस फिल्म को IVY एंटरटेनमेंट प्रेजेंट्स के बैनर तले बनाया गया है और इसके निर्देशक प्रवीण कुमार गुडुरी है. फिल्म की कहानी सत्येंद्र सिंह ने लिखी है और इसका संगीत ओम झा ने तैयार किया है. फिल्म में मणि भट्टाचार्य, मेघा श्री, अयाज खान, प्रेम सिंह, माया यादव, गोपाल चौहान, भूपेंद्र सिंह, निशा तिवारी और प्रेरणा शर्मा जैसे कलाकार नजर आते है.

ये भी पढ़ें: Bhojpuri Film: ‘सास बहू यमराज’ के फर्स्ट लुक ने इंटरनेट पर मचाई सनसनी, आम्रपाली दुबे के किरदार ने खींचा फैंस का ध्यान

ये भी पढ़ें: Bhojpuri Song: नए साल पर शिल्पी राज का नया गाना ‘साड़ी में सितारा’ रिलीज, पति-पत्नी के रोमांस ने इंटरनेट पर मचाया धमाल

ये भी पढ़ें: Bhojpuri Song: रानी चटर्जी की फिल्म हम हई जेठानी का नया गाना हुआ रिलीज, ‘करनी के फल’ में दिखी रिश्तों की सच्चाई