Bhojpuri Film: रानी चटर्जी ने बदले की आग में थामा त्रिशूल, ‘गैंगस्टर इन बिहार’ का दमदार ट्रेलर रिलीज, फुल-ऑन एक्शन मोड में दिखीं एक्ट्रेस

Bhojpuri Film: रानी चटर्जी एक्शन मोड में लौट आई हैं. वह अपनी अपकमिंग फिल्म ‘गैंगस्टर इन बिहार’ के ट्रेलर में बदले की आग में जलती गैंगस्टर के रूप में नजर आ रही हैं. देखें ट्रेलर की खास बातें.

By Sheetal Choubey | October 12, 2025 7:25 PM

Bhojpuri Film: भोजपुरी सिनेमा की पॉपुलर एक्ट्रेस रानी चटर्जी एक बार फिर अपने फैंस के लिए जबरदस्त एक्शन लेकर लौटी हैं. उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘गैंगस्टर इन बिहार’ का ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो गया है और आते ही यह सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है.

बिहार के गांवों पर बनी यह फिल्म एक महिला की बदले की कहानी को शक्तिशाली और इमोशनल अंदाज में दिखाती है. ट्रेलर में रानी का रॉ एक्शन, इमोशनल सीन्स और बिहारी लोक-संस्कृति की झलक दर्शकों को पूरी तरह बांधे रखती है. आइए पूरी डिटेल्स बताते हैं.

यहां देखें फिल्म का ट्रेलर-

ट्रेलर में दिखा रानी चटर्जी का जबरदस्त एक्शन

‘गैंगस्टर इन बिहार’ के ट्रेलर की शुरुआत एक रोमांचक फाइट सीन से होती है, जो आपसी रंजिश की झलक देता है. इसके बाद कहानी में प्यार और त्रासदी का मोड़ आता है. जहां रानी अपने प्रेमी से कहती हैं, “अमीरी-गरीबी बिना देखे हमने तुमसे प्यार किया… तुम हमसे शादी करोगे?” लेकिन शादी के दिन ही मुखिया के गुंडे उसके पति की बेरहमी से हत्या कर देते हैं. यहीं से रानी का किरदार पूरी तरह बदल जाता है. और वह कसम खाती हुए कहती है, “मुखिया को मारकर ही दम लूंगी!”

इसके बाद रानी चटर्जी का साधारण लड़की से गैंगस्टर बनने का ट्रांसफॉर्मेशन ट्रेलर का हाईलाइट बन जाता है. त्रिशूल थामे, खून से सनी धरती पर खड़ी रानी का एक्शन अवतार दर्शकों के रोंगटे खड़े कर देता है.

स्टारकास्ट और डायरेक्शन

फिल्म में प्रवेश लाल यादव एक पुलिस ऑफिसर की भूमिका में नजर आएंगे. वहीं संजय पांडे, विलेन मुखिया के रूप में दिखेंगे. जबकि, अन्य कलाकारों में प्रमोद प्रेमी यादव, लाल यादव, राखी मिश्रा और संजय पांडे जैसे पॉपुलर नाम शामिल हैं.

फिल्म का निर्देशन दिलावेज खान ने किया है, जबकि निर्माता राम शर्मा हैं.

यह भी पढ़ें: Bhojpuri Film: चालाक ठग बनकर थिएटर्स में कॉमेडी-एक्शन का बंपर डोज देंगे खेसारी लाल यादव, जानें ‘श्री 420’ की कंफर्म रिलीज डेट